नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या फिर यूं कहें कि चैटिंग ऐप्स की बात करें तो सबसे पहला नाम शायद वॉट्सएप (WhatsApp) का ही आएगा. दुनिया भर में यूजर्स का फेवरेट, वॉट्सएप कई सारे नए अपडेट्स लेकर आता रहता है और इन अपडेट्स के जरिए यूजर्स को कई सारे दिलचस्प फीचर्स भी मिलते रहते हैं. आज हम वॉट्सएप के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप ऐप पर गायब हो सकते हैं, आपको अकाउंट में अपना नाम नहीं लिखना पड़ेगा.


WhatsApp का नया फीचर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप एक वॉट्सएप यूजर हैं तो शायद आपको पता होगा कि ऐप पर कोई भी यूजर अपने नाम का कॉलम ब्लैंक या खाली नहीं रख सकता है. ऐसे में हम आज आपको एक ऐसी तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप उस कॉलम को खाली भी नहीं छोड़ेंगे और वहां कुछ लिखकर भी नहीं आएगा. हम आपको एक तरीका बताएंगे जिससे आप ‘इनविजिबल इंक’ से वॉट्सएप पर अपना नाम लिख पाएंगे.


इनविजिबल इंक में ऐसे लिखें नाम


अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है तो आइए इसके बारे में जानते हैं. इनविजिबल इंक से वॉट्सएप पर अपना नाम लिखने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर वॉट्सएप खोलना होगा और फिर स्क्रीन पर सबसे ऊपर की तरफ, दाईं ओर दिए ‘तीन डॉट्स’ पर क्लिक करना होगा. इसमें आखिरी ऑप्शन ‘सेटिंग्स’ का है, उसपर जाएं और फिर यहां से (⇨ ,) ये दोनों साइन्स कॉपी करें.


फॉलो करें ये स्टेप्स


जहां आपकी प्रोफाइल फोटो दिख रही है, उसपर क्लिक करें और फिर अपने नाम के आगे बनी ‘पेंसिल’ पर क्लिक करें. कॉलम में जहां आपका नाम लिखा हुआ है, उसकी जगह इन दोनों सिम्बल्स को पेस्ट करें और फिर ‘एरो’ वाले सुमबोल को हटा दें और अपना नाम सेव कर दें. आपका नाम वाला कॉलम ब्लैंक हो जाएगा.


इस तरह आप अपना नाम लिखकर भी खाली कॉलम सेव कर सकते हैं और अपनी प्राइवेसी को बरकरार रख सकते हैं.