अगर आप आईफोन में व्हाट्सएप चलाते हैं तो आपके लिए आज सबसे बड़ी खबर है. यह खबर आपके लिए जानना बहुत जरूरी है. व्हाट्सएप अगले साल कुछ आईफोन्स में सपोर्ट देना बंद करने जा रहा है. WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करनी वाली वेबसाइट Wabetainfo ने इस जानकारी को अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है और एक्स पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं चलेगा पुराने iOS वर्जन में


Wabetainfo ने आज यानी 2 दिसंबर को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'व्हाट्सएप मई 2025 से पुराने iOS वर्जन्स और iPhone मॉडलों के लिए सपोर्ट बंद कर देगा. व्हाट्सएप iOS 15.1 से पुराने वर्जन्स का समर्थन करना बंद कर देगा, जिससे iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus वाले यूजर्स प्रभावित होंगे.'


इसके साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमें एक नोटिफिकेशन नजर आ रहा है, जिसमें लिखा है, 'व्हाट्सएप 5 मई 2025 के बाद iOS के इस वर्जन का सपोर्ट करना बंद कर देगा. कृपया लेटेस्ट iOS वर्जन प्राप्त करने के लिए सेटिंग्स> जनरल पर जाएं, फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें.'


 



 


WhatsApp पर आप QR कोड स्कैन करके चैनल ज्वाइन कर सकेंगे


WhatsApp एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे आप QR कोड स्कैन करके चैनल ज्वाइन कर सकेंगे. अभी डेवलपमेंट स्टेज में है, ये नया फीचर यूज़र्स को नए चैनल ढूंढने और ज्वाइन करने में आसानी देगा. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये नया फीचर अभी Android और iOS के लेटेस्ट WhatsApp बीटा वर्ज़न वाले यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. जैसा कि आप नीचे की तस्वीर में देख सकते हैं, फोन के कैमरे से QR कोड स्कैन करने पर यूज़र सीधे चैनल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. वहां से वे चैनल को देख सकते हैं और अगर उन्हें पसंद आता है, तो उसे ज्वाइन कर सकते हैं.