Apple के iPhone फिर से दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन बन गए हैं. इस साल की तीसरी तिमाही में iPhone सबसे ज्यादा बिके हैं. खासतौर पर iPhone 15 बहुत पसंद किया जा रहा है. इसकी कीमत भी अच्छी है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. Counterpoint Research की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 के बाद सबसे ज्यादा iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro बिके हैं. Apple के फोन पहले से कम बिक रहे हैं, लेकिन जो फोन बिक रहे हैं, वो महंगे वाले फोन हैं. इससे Apple को ज्यादा पैसा मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंगे फोन खरीदना पसंद कर रहे लोग


रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग अब महंगे फोन खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वजह से iPhone के सस्ते और महंगे मॉडल के बीच का अंतर कम हो रहा है. iPhone 15 की बिक्री इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि कंपनी ने आसान किस्तों और पुराना फोन बदलने पर छूट देने की योजना शुरू की है.


सैमसंग की पोजीशन भी मजबूत


दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में से 5 फोन Samsung के हैं. Apple के 4 फोन और Xiaomi के 1 फोन टॉप 10 में हैं. Samsung के फोन ज्यादा बिकने लगे हैं, जिसकी वजह से टॉप 10 फोन का कुल बाजार हिस्सा लगभग 19% हो गया है.


Galaxy S24 का जलवा


2018 के बाद पहली बार, Samsung का Galaxy S सीरीज़ का एक फोन टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में शामिल हुआ है. साल 2024 की तीसरी तिमाही में टॉप 10 फोन ने दुनिया भर में बिकने वाले कुल फोन का 19% हिस्सा लिया. Samsung का Galaxy S24 लगातार तीसरी तिमाही में टॉप 10 में रहा है.


क्या है ज्यादा बिकने का कारण?


iPhone 15 ज्यादा बिका है क्योंकि कंपनी ने इसे आसान किस्तों पर खरीदने का ऑप्शन दिया है, वहीं, Samsung Galaxy S24 सीरीज़ की बिक्री इसलिए बढ़ी है क्योंकि इस फोन में AI की बहुत अच्छी सुविधाएं हैं, Samsung के सस्ते फोन, Galaxy A सीरीज़ के फोन भी बहुत बिक रहे हैं, क्योंकि ये फोन सस्ते हैं और अच्छे फीचर्स वाले हैं.


Xiaomi का Redmi 13C पिछले साल के Redmi 12C की तरह इस बार भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा है. इसकी कीमत कम होने की वजह से और नए उभरते हुए बाजारों में इसकी अच्छी पहुंच होने की वजह से यह लगातार लोकप्रिय बना हुआ है.