Call Drop Problem: कॉल ड्रॉप का मतलब होता है जब आप किसी से फोन पर बात कर रहे होते हैं और अचानक कॉल कट जाती है. यह काफी आम समस्या है और कई कारणों से हो सकती है. इससे लोगों को काफी दिक्क्त होती है. घर में या ऑफिस में कहीं भी कॉल ड्रॉप हो सकती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कॉल ड्रॉप क्यों होती है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है. ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती. हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इसे आप कैसे ठीक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉल ड्रॉप होने के मुख्य कारण


नेटवर्क सिग्नल कमजोर होना - अगर आप किसी ऐसे इलाके में हैं जहां नेटवर्क सिग्नल कमजोर है, तो कॉल ड्रॉप होने की संभावना बढ़ सकती है.
नेटवर्क का ओवरलोड - अगर बहुत से लोग एक ही समय पर नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नेटवर्क ओवरलोड हो सकता है और कॉल ड्रॉप हो सकती है.
फोन में समस्या - कभी-कभी फोन में कोई तकनीकी खराबी के कारण भी कॉल ड्रॉप हो सकती है.
SIM कार्ड में समस्या - अगर आपका SIM कार्ड खराब हो गया है या सही तरीके से नहीं लगा है, तो भी कॉल ड्रॉप हो सकती है.


यह भी पढ़ें - अगर दिखें ये 5 साइन तो हो जाएं सावधान, WhatsApp स्कैम का हो सकते हैं संकेत


कॉल ड्रॉप से कैसे बचें?


नेटवर्क सिग्नल को चेक करें - सुनिश्चित करें कि आपके पास अच्छा नेटवर्क सिग्नल है.
फोन को रीस्टार्ट करें - कई बार फोन को रीस्टार्ट करने से कॉल ड्रॉप की समस्या ठीक हो जाती है.
SIM कार्ड को ठीक से लगाएं - सुनिश्चित करें कि आपका SIM कार्ड सही तरीके से लगा हुआ है.
अपने फोन को अपडेट रखें - अपने फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें.


यह भी पढ़ें - Instagram वीडियो कैसे करें डाउनलोड? जान लें तरीका, ज्यादातर लोगों को नहीं होता मालूम


अन्य ऐप्स बंद करें - जब आप कॉल कर रहे हों, तो अन्य ऐप्स को बंद कर दें. इससे कॉल ड्रॉप कम हो सकती है. 
नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करें - अगर समस्या बनी रहती है, तो अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करें.