Smartphone Insurance Benefits: आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. हम इसका इस्तेमाल न सिर्फ बातचीत के लिए करते हैं, बल्कि कई तरह के कामों के लिए भी करते हैं. जैसे कि इंटरनेट सर्फिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग, फोटोग्राफी, गेमिंग, और भी बहुत कुछ. स्मार्टफोन हमारे लिए बहुत कीमती होता है, और इसकी खो जाने या टूट जाने पर हमें काफी नुकसान हो सकता है. आज के समय आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन काफी महंगे होते हैं. इसलिए, नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद उसका इंश्योरेंस करवाना बहुत जरूरी है. इंश्योरेंस कराने से यूजर को काफी फायदा होता है. इससे आपके नुकसान कम करने में मदद मिलती है. कई लोग स्मार्टफोन का इंश्योरेंस नहीं कराते, जिससे उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ जाता है. आइए आपको मोबाइल फोन का इंश्योरेंस कराने के फायदे बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन का इंश्योरेंस कराने के फायदे


खो जाने पर 
स्मार्टफोन का खो जाना किसी के लिए भी परेशान करने वाली बात हो सकती है. स्मार्टफोन का लोगों का पर्सनल डेटा होता हैं. इसलिए लोग ज्यादातर परेशान होते हैं. साथ ही इससे पैसों का भी नुकसान होता है. लेकिन, अगर आपने अपने स्मार्टफोन का इंश्योरेंस कराया है तो आपको राहत मिल सकती है. 


चोरी होने पर
अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाता है, तो इंश्योरेंस कंपनी आपको एक नया स्मार्टफोन या उसकी कीमत दिला सकती है.


टूटने पर
अगर आपका स्मार्टफोन गिरने या किसी अन्य दुर्घटना से टूट जाता है, तो उसे ठीक कराने में काफी पैसे खर्च हो सकते हैं. लेकिन, अगर आपने इंश्योरेंस कराया है तो इंश्योरेंस कंपनी उसकी मरम्मत करवा सकती है या आपको एक नया स्मार्टफोन दिला सकती है.


लिक्विड डैमेज
अगर आपके स्मार्टफोन में पानी या कोई अन्य तरल पदार्थ चला जाता है, तो इंश्योरेंस कंपनी उसे ठीक करवा सकती है या उसे रिप्लेस करा सकती है.


स्क्रीन टूटना
अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन टूट जाती है, तो इंश्योरेंस कंपनी उसकी मरम्मत करवा सकती है या आपको एक नया स्मार्टफोन दिला सकती है.


आग से नुकसान 
अगर आपके स्मार्टफोन में आग लगने से नुकसान होता है तो इसे इंश्योरेंस में कवर किया जाता है.