How to Reduce Smartphone Heating: स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. लगातार यूज होने से कई बार फोन गर्म हो जाता है. स्मार्टफोन ओवरहीटिंग एक आम समस्या है, जिसका सामना कई यूजर्स करते हैं. यह समस्या न केवल फोन की बैटरी लाइफ को कम करती है, बल्कि फोन की परफॉर्मेंस को भी प्रभावित कर सकती है और कभी-कभी फोन को खराब भी कर सकती है. स्मार्टफोन ओवरहीटिंग कई वजहों से हो सकती है. आइए आपको स्मार्टफोन के ओवरहीट होने के मुख्य कारण और उसे ठीक करने के उपाय बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन ओवरहीट होने के मुख्य कारण


बड़े ऐप्स और गेम्स - लगातार बड़े ऐप्स या गेम्स खेलने से स्मार्टफोन का प्रोसेसर ज्यादा गर्म हो सकता है.
बैकग्राउंड ऐप्स - कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिससे फोन की बैटरी खर्च होती है और फोन गर्म हो सकता है.
चार्ज करते समय इस्तेमाल - चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल करने से भी फोन गर्म हो सकता है. 
खराब कवर - कुछ कवर स्मार्टफोन की गर्मी को बाहर निकलने नहीं देते, जिससे फोन गर्म हो सकता है.
खराब बैटरी - अगर आपकी स्मार्टफोन की बैटरी खराब है, तो यह भी ओवरहीटिंग का कारण हो सकता है.
नेटवर्क सिग्नल की समस्या - कमजोर नेटवर्क सिग्नल भी फोन को गर्म कर सकता है.


यह भी पढ़ें - फ्री में यहां देखें ऑनलाइन लेटेस्ट मूवी, मिलेगी HD क्वालिटी, बचेंगे आपके पैसे


स्मार्टफोन ओवरहीटिंग से बचने के उपाय


बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें - जिन ऐप्स का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें. 
फोन को ठंडी जगह पर रखें - फोन को सीधी धूप या गर्म जगह पर न रखें.
फोन को ओवरचार्ज न करें - फोन को 80% चार्ज होने के बाद आप चार्जर से निकाल सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं. 
ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें - हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें. इससे फोन की बैटरी लाइफ भी अच्छी रहती है. 


यह भी पढ़ें - मेटा का 'फैक्ट चेक' अब इतिहास बन जाएगा, एलन मस्क के X की तरह करने जा रहा ये बड़ा बदलाव


फोन को अपडेट रखें - हमेशा अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें. 
फोन को रेस्ट दें - अगर फोन बहुत गर्म हो रहा है, तो उसे कुछ देर के लिए इस्तेमाल करना बंद कर दें. फोन को ठंडा होने दें.