Water Heater, Geyser: सर्दी का सीजन आ चुका है. दिसंबर आते ही ठंड जोरों की पड़ गई है. ठंड आते ही जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, वो है गीजर. गर्म पानी न हो तो नहाना भी काफी मुश्किल हो जाता है. लोग पानी गर्म करने के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. कोई गैस चूल्हे से पानी को गर्म करता है, तो कोई रॉड के जरिए. ठंड में गीजर काफी महंगे हो जाते हैं, इसलिए लोग इसको खरीदने से बचते हैं. लेकिन रॉड से पानी गर्म करने से बिजली की खपत ज्यादा होती है. ऐसे में हम आपको ऐसे गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको 174 रुपये देकर घर लाया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BLU 15 L Storage Water Geyser


BLU 15 L Storage Water Geyser की कीमत वैसे तो 5,890 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन इसको आप सिर्फ 174 रुपये देकर घर ला सकते हैं. EMI के जरिए यह काम हो सकता है.


मिल रहा है सिर्फ 174 रुपये में


अगर आप Flipkart Axis Bank के EMI Plan को चुनते हैं तो 36 महीने तक आप हर महीने 174 रुपये देकर गीजर को ले सकते हैं. गीजर पर आपको 1 साल की वारेंटी मिलेगी. अगर आप गीजर खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट के जरिए आप इसको काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.


यह 5 से 6 मंजीला इमारत बिल्डिंग के लिए यह गीजर आदर्श है. यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आत है. यानी बिजली का बिल काफी कम आएगा. इसके साथ आपको फ्री इंस्टॉलेशन पाइप्स और मैटेलिक किट मिलेगा. गीजर मेटल बॉडी में आता है और इसमें लीकेज की परेशानी भी नहीं आती है. इसके ISI सर्टिफिकेट भी मिलता है. यह काफी छोटा भी है, यानी छोटे बाथरूम में भी यह आसानी से फिट हो जाएगा.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं