WhatsApp पर बेटी बनकर ठगों ने महिला को लगाया 15 लाख का चूना, जानें कैसे करें बचाव
WhatsApp fraud: वॉट्सऐप मैसेज में ठग ने पाउला से नया नंबर एड करने के लिए पुराना नंबर डिलीट करने को बोला. पाउला को लगा कि बेटी ने अपना नंबर बदला है और यही वजह है कि वह पुराना नंबर डिलीट करवा रही है.
WhatsApp fraud: आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है और उसमें WhatsApp एक जरूरी ऐप बन चुका है. पर्सनल वर्क से लेकर ऑफिस के कामकाज में भी इस चैटिंग ऐप का इस्तेमाल होता है. लेकिन एक महिला के साथ WhatsApp के जरिए 15 लाख से ज्यादा की ठगी हुई है. शातिर ठगों ने बेटी बनकर महिला को अपना शिकार बनाया है.
बेटी बनकर महिला के साथ ठगी
'बीबीसी' की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की रहने वाली पाउला बॉटन को वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला जिसे वह अपनी बेटी की ओर से भेजा हुआ मान रही थी. मैसेज में ठगों ने पाउला से नया नंबर एड करने के लिए पुराना नंबर डिलीट करने को बोला. पाउला को लगा कि बेटी ने अपना नंबर बदला है और यही वजह है कि वह पुराना नंबर डिलीट करवा रही है.
इसके बाद उस नंबर से महिला को कुछ ट्रांजैक्शन करने का मैसेज आया. पाउला ने भी बेटी का नंबर समझकर मैसेज में दिए गए अकाउंट नंबर और अकाउंट होल्डर के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए. लेकिन बाद में महिला ने कहा कि मुझे लगा कि यह सब कुछ उसकी बेटी करवा रही है और इसी वजह से बगैर कोई सवाल किए मैंने वैसा ही कर दिया. लेकिन बाद में मुझे पता चला कि मेरे साथ ठगी हुई है क्योंकि जालसाज बेटी बनकर उसके साथ ठगी कर रहे थे. महिला को इस धोखाधड़ी में करीब 16000 पाउंड का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: वो एक घंटा जब बच सकती थी सिंगर KK की जान, कंसर्ट के दौरान मिले थे ऐसे संकेत
वॉट्सऐप स्कैम कोई नहीं बात नहीं है और पहले भी ठग नई तकनीकी का इस्तेमाल कर यूजर्स के साथ ऐसी धोखाधड़ी को अंजाम दे चुके हैं. हाल ही में जालसाजों ने वाट्सऐप अकाउंट्स को फोन कॉल के जरिए हैक किया था. साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक पीड़ित को हैकर्स की ओर से एक कॉल आती थी और उन्हें '67' और '405' से शुरू होने वाले नंबर्स डायल करने को बोला जाता था. यूजर्स जब इन निर्देशों का पालन करते थे तो वह अकाउंट को लॉगआउट कर देते थे और ठग अकाउंट को हाईजैक कर लेते थे.
वॉट्सऐप स्कैम से कैसे बचें?
- सबसे पहले अनजान नंबरों से आने वाली कॉल को रिसीव न करें क्योंकि इन्हीं के जरिए हैकर्स यूजर्स को अपना शिकार बनाते हैं.
- दूसरी बात ये कि अगर आपने कोई अनजान नंबर से आई कॉल रिसीव कर भी ली है तो इस दौरान कोई OTP या फिर बैंक खाते की डिटेल कतई शेयर न करें.
- अगर किसी वॉट्सऐप यूजर को लगता है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो वह Settings-Help के बाद Contact Us पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है.