Tweet Scam: क्या आप भी कभी किसी दिक्कत की वजह से अपने ट्रेन टिकट को सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं और आईआरसीटीसी को टैग कर देते हैं तो आपको यह खबर अच्छी तरह से पढ़ लेनी चाहिए क्योंकि एक महिला के साथ हाल ही में जो हुआ है वह आपको हैरान कर सकता है. महिला को इतनी तगड़ी चपत लगी है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं और इस महिला ने छोटी सी गलती कर दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


स्कैमर्स ने बनाया महिला को निशाना 


सोशल मीडिया पर स्कैमर्स काफी एक्टिव रहते हैं और यूजर्स को निशाना बनाने के लिए उन्हें तलाश करते रहते हैं और जब कोई यूजर उन्हें मिल जाता है तो स्कैमर्स उसकी डीटेल्स से अकाउंट तक हैक कर लेते हैं और ऐसा ही इस महिला के साथ में हुआ है. बता दें कि जिस महिला की हम बात कर रहे हैं उनकी एक गलती ने उन्हें स्कैमर्स के सामने लाकर खड़ा कर दिया और उनके अकाउंट से 64 हजार रुपये की रकम कट गई. 


दरअसल जिस महिला के बारे में हम बात कर रहे उन्हें अपने RAC टिकट की अपडेट लेना भारी पड़ गया. महिला ने असल में अपने RAC टिकट की डीटेल्स को ट्विटर पर शेयर किया और IRCTC को टैग किया था, इतना ही नहीं महिला ने इन डीटेल्स के साथ अपना मोबाइल नंबर भी शेयर कर दिया था, नतीजतन उनके अकाउंट से 64,000 रुपये की रकम कट गई. 


आपको बता दें कि एमएन मीणा नाम की महिला ने IRCTC की वेबसाइट से 14 जनवरी के लिए तीन टिकट बुक किए थे. हालांकि टिकट RAC हो गए. महिला ने IRCTC को टैग करके टिकट की अपडेट लेने के लिए एक ट्वीट किया. बस उनकी इस गलती की वजह से वो स्कैमर्स के निशाने पर आ गईं और ट्वीट करने के बाद महिला को एक स्कैम कॉल आई. 


इस कॉल पर स्कैमर्स ने खुद को IRCTC का कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव बताया. इसके बात RAC टिकट कन्फर्म करने की बात कही गई और महिला को एक लिंक भेजा गया और जैसे ही महिला ने डीटेल्स भरीं स्कैमर ने उनसे दो रुपये के ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा. जैसे ही 2 रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ महिला के अकाउंट से 64,011 रुपये की रकम कट गई. महिला के साथ हुई ठगी के मामले को विले पार्ले पुलिस ने दर्ज किया है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं