Most Expensive Bicycles: एक साइकिल (Bicycle) के लिए आप कितना खर्चा कर सकते हैं? 2 हजार, 4 हजार, 7 हजार या 10 हजार! इससे ज्यादा महंगी साइकिल शायद ही आप इस्तेमाल करते होंगे. शेवरले नाम की एक कंपनी है जो दुनिया की सबसे महंगी साइकिल बनाने के लिए जानी जाती है. ये बात सुनकर आपको धक्का लगेगा लेकिन इस कंपनी के साइकिल की खरीदारी करीब 6 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं अगर इसमें कोई दिक्कत हुई तो इसके रिपेयरिंग के लिए आपको 2 से 3 लाख रुपये खर्च करने पड़ जाएंगे. 6 लाख की कीमत अगर आपको ज्यादा लग रही है तो बता दें कि दुनिया में इससे भी महंगी साइकिलें मौजूद हैं जिनकी कीमत में Rolls-Royce Ghost, Lamborghini Urus, BMW 7 Series जैसी कारें आप घर ला सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है दुनिया की सबसे महंगी साइकिल


1. गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन


हमारी इस लिस्ट में पहला नाम गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन बाइक (Gold Extreme Mountain Bike) का है जो दुनिया की सबसे महंगी साइकिल मानी जाती है. 24k गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन की खरीदारी के लिए आपके पास 7 करोड़ रुपये होने चाहिए. इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि 7 करोड़ रुपये इसकी शुरुआती कीमत है. हालांकि, यह साइकिल अभी भारत में नहीं आई है लेकिन इसे किसी भी तरह के रास्ते पर दौड़ाया जा सकता है. बेवर्ली हिल्स और फैट साइकिल के तौर पर भी दुनिया में लोग इसे जानते हैं.


2. ट्रैक बटरफ्लाई मैडोन


दुनिया की सबसे महंगी साइकिल में ट्रैक बटरफ्लाई मैडोन को भी शामिल किया जाता है. इसे घर लाने के लिए आपको 3 करोड़ रुपये का मोटा खर्चा करना पड़ेगा. इतना ही नहीं, यह आपको पिंक और वॉयलेट कलर में मिल जाता है. इसे बनाने वाली कंपनी का नाम डेमियन हर्स्ट है. हालांकि यह साइकिल काफी विवादित भी रही है क्योंकि इसे बनाने में ढेर सारे बटरफ्लाई के पंखों का इस्तेमाल किया जाता है इसी वजह से कंपनी पर कई केस भी हुए हैं. 


3. मेंस 24k गोल्ड रेसिंग बाइक


कई लोगों को लगता है कि रोल्स रॉयस सिर्फ लग्जरी कारें बनाती है लेकिन आपको बता दें कि कंपनी ने एक हैंड क्राफ्टेड साइकिल का निर्माण भी किया था. इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये थी. हालांकि इसे खरीद पाना हर किसी के बस में नहीं है. द ट्रेक योशिमोटो नारा भी इसी लिस्ट में शामिल है जो करीब  1.5 करोड़ रुपये की है.