अरे गजब! इस मामले में चीन और पाकिस्तान से आगे निकला भारत, जानकर आप भी कहेंगे- वाह.. दिल जीत लिया
Worldwide Mobile Data Pricing 2022 की लिस्ट जारी हो चुकी है. रिपोर्ट में इजराइल को दुनिया में सबसे सस्ते मोबाइल डेटा प्लान के रूप में लिस्टेड किया गया है. जानिए भारत को कौन सा स्थान मिला है.
Worldwide Mobile Data Pricing 2022 की लिस्ट जारी हो चुकी है. जहां भारत ने कई देशों को पीछे छोड़ते हुए पांचवां स्थान हासिल किया है. Cable.co.uk द्वारा किए गए एक सर्वे ने 233 देशों में 5,292 मोबाइल डेटा प्लान्स के डेटा का विश्लेषण किया और 1GB मोबाइल डेटा की लागत के आधार पर एक रैंकिंग तैयार की है. रिपोर्ट में इजराइल को दुनिया में सबसे सस्ते मोबाइल डेटा प्लान के रूप में लिस्टेड किया गया है, जबकि सेंट हेलेना ऑनलाइन होने के लिए सबसे महंगे देश में है. वहीं भारत 0.17 डॉलर (लगभग 14 रुपये) में 1GB मोबाइल डेटा की लागत के साथ पांचवें स्थान पर आता है.
इजराइल टॉप पर
इस लिस्ट में इजराइल सबसे कम कीमत पर $0.04 (लगभग 3 रुपये प्रति जीबी) के साथ सबसे ऊपर है. वहीं सेंट हेलेना 41.06 डॉलर (लगभग 3,500 रुपये) की लागत के साथ सबसे महंगा देश है. मतलब यहां एक जीबी डेटा के लिए 3,500 रुपये वसूले जाते हैं. इस रिपोर्ट में दावा दिया गया है कि इजराइल, इटली, सैन मैरिनो, फिजी और भारत... ऐसे 5 देश हैं, जहां 1 जीबी डेटा के लिए सबसे कम पैसे लिए जाते हैं.
भारत में रहती है मोबाइल डेटा की काफी डिमांड
रिपोर्ट बताती है कि भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल डेटा का इस्तेमाल होता है, लोगों को ज्यादातर डेटा पर ही निर्भर रहना पड़ता है. इसलिए भारत में डेटा की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. टेलीकॉम कंपनियां कम कीमत वाले डेटा ऑफर करती हैं, उनके बीच प्रतिस्पर्धा लगी रहती है. वहीं इजराइल टॉप पर है. बता दें, 5G तकनीक के मामले में इजराइल ग्लोबल लीडर माना जाता है.
पाकिस्तान और चीन से आगे भारत
वहीं भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान 13वें स्थान पर है. वो 1GB डेटा के लिए 0.36 डॉलर (करीब 29 रुपये) लेता है. वहीं चीन की बात करें तो वो लिस्ट में 22वें स्थान पर आता है. वो 1GB डेटा के लिए 0.41 डॉलर (करीब 33 रुपये) लेता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर