शाओमी ने अपना सबसे धांसू फोन, शाओमी 13 प्रो, पिछले साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया था. अब इसकी कीमत में ₹5,000 की कटौती हो गई है. ये फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और नए Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसकी खासियत है Leica के साथ मिलकर बनाया शानदार कैमरा और 120W की रफ्तार से फोन चार्ज करने की सुविधा. तो अगर आप एक धांसू और अब सस्ता फोन ढूंढ रहे हैं, तो शाओमी 13 प्रो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi 13 Pro Price Cut


शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन पहले 79,999 रुपये में आता था, लेकिन अब इसकी कीमत कम हो गई है. 5,000 रुपये की कटौती के बाद, आप इसे सिर्फ 74,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है और इसमें तेज प्रोसेसर और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है. आप इसे काला या सफेद रंग में खरीद सकते हैं. नई कीमत कंपनी की वेबसाइट पर भी दिखाई दे रही है.


Xiaomi 13 Pro specifications


शाओमी 13 Pro में 6.73 इंच की बड़ी और शानदार डिस्प्ले है, जो बहुत साफ और सुंदर तस्वीरें दिखाती है (1440x3200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ). इसकी स्क्रीन बहुत स्मूथ है (120Hz रिफ्रेश रेट तक) और इतनी तेज है कि धूप में भी सब कुछ आसानी से दिखेगा (1900 nits पीक ब्राइटनेस). स्क्रीन को खरोंच से बचाने के लिए मजबूत गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.


शाओमी 13 प्रो फोन में बहुत तेज प्रोसेसर है, जिसे "स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2" कहते हैं. साथ ही इसमें 12GB रैम है, जिससे आप बहुत सारे ऐप्स एक साथ चला सकते हैं बिना किसी दिक्कत के. स्टोरेज के लिए इसमें 256GB जगह है, जिसमें आप ढेर सारी फोटो, वीडियो और गाने रख सकते हैं. ये फोन लेटेस्ट "एंड्रॉयड 13" ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और शाओमी की अपनी खास "MIUI 14" स्किन भी ऊपर से लगी है.


Xiaomi 13 Pro Camera


इसमें तीन पीछे वाले कैमरे हैं जो लीका टेक्नोलॉजी से लैस हैं. पीछे वाले कैमरों में एक 50MP का मेन कैमरा है, एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है और एक 50MP का टेलीफोटो कैमरा है. आगे की तरफ, सेल्फी के लिए एक 32MP का कैमरा भी है.


शाओमी 13 प्रो को धूल और पानी से बचाने के लिए खास कोटिंग दी गई है (IP68 रेटिंग). इसमें 4,820 mAh की बड़ी बैटरी है जो पूरे दिन चलती है. खास बात ये है कि इसे बहुत तेज़ी से चार्ज किया जा सकता है. 120W वायर्ड चार्जर से ये सिर्फ कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाता है. साथ ही, आप इसे वायरलेस चार्जर पर भी रख सकते हैं (50W) या इससे दूसरा फोन चार्ज कर सकते हैं (10W).