Xiaomi 14 Launched In India: Xiaomi 14 भारत में लॉन्च हो गया है. यह कंपनी का 2024 का फ्लैगशिप फोन है और फिलहाल सिर्फ एक ही मॉडल में आता है, जिसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है. इस फोन की खासियत इसका कैमरा है. शाओमी ने Leica के साथ पार्टनरशिप जारी रखी है और इस फोन में पिछली तरफ तीन 50 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं, जिनमें से एक में Leica Summilux का ऑप्टिकल लेंस भी दिया गया है. इसके अलावा, शाओमी 14 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 4,610 mAh की बैटरी और 6.3 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi 14 India price


शाओमी 14 भारत में फिलहाल सिर्फ एक ही मॉडल में आया है, जिसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है. इसकी कीमत 69,999 रुपये है. आप इसे 11 मार्च, 2024 से अमेजन इंडिया और शाओमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. शाओमी ने लॉन्च ऑफर का भी ऐलान किया है. आप पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये तक की छूट और ICICI क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इन ऑफर्स के साथ, शाओमी 14 आपको सिर्फ 59,999 रुपये में मिल जाएगा.


Xiaomi 14 specifications


शाओमी 14 में तेज परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है. स्क्रीन के बारे में बात करें तो, इसमें 6.36 इंच की बड़ी और क्रिस्पी LTPO AMOLED डिस्प्ले है. ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाली है. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1.5K है और ये HDR 10, HDR 10+ और Dolby Vision को भी सपोर्ट करती है.


Xiaomi 14 Camera


Xiaomi 14 में तीन कैमरे हैं - 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जो वाइड एंगल फोटो लेता है, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा जो दूर की चीजों को करीब लाकर फोटो लेता है, और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो एक साथ ज्यादा चीजें कैद कर लेता है. इसके दो फोटो स्टाइल हैं - लीका ऑथेंटिक और लीका वाइब्रेंट. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.


Xiaomi 14 Battery


Xiaomi 14 में 4610 mAh की दमदार बैटरी है, जो 90W HyperCharge से जल्दी चार्ज हो सकती है. साथ ही 50W वायरलेस Hypercharge सपोर्ट भी है. फोन में दो सिम लगा सकते हैं (दो फिजिकल 5G सिम या एक फिजिकल और एक eSIM). इसके अलावा WiFi-7 और Bluetooth 5.4 जैसी कनेक्टिविटी भी है. आवाज़ के लिए इस फोन में स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और शोर कम करने के लिए 4 माइक्रोफोन हैं.