Xiaomi का बड़ा ऐलान, भारत में लॉन्च होने जा रहे ये 2 धाकड़ Smartphones, जानिए क्या होगा खास
Redmi A4 और Redmi Note 14 सीरीज़ भारत में लॉन्च होने जा रही है. इस बार कंपनी Redmi Note 14 सीरीज़ को लॉन्च करेगी, और ये फोन दिसंबर में आएगा. ये पहली बार है जब Xiaomi एक ही साल में दो बार नया Note सीरीज़ का फोन लॉन्च कर रही है.
Xiaomi ने Redmi A4 के बाद एक और नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इस बार कंपनी Redmi Note 14 सीरीज़ को लॉन्च करेगी, और ये फोन दिसंबर में आएगा. ये पहली बार है जब Xiaomi एक ही साल में दो बार नया Note सीरीज़ का फोन लॉन्च कर रही है. पहले Xiaomi हर छह महीने में एक नया Note सीरीज़ का फोन लॉन्च करती थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बार दो फोन एक ही साल में आ रहे हैं. इस साल जून में Redmi Note 13 सीरीज़ लॉन्च हुई थी, और अब दिसंबर में Redmi Note 14 सीरीज़ आने वाली है.
अनुज शर्मा, जो Xiaomi में भारत के लिए मार्केटिंग का काम देखते हैं, उन्होंने बताया कि कंपनी ने 2022 के बाद से हर साल एक ही बार नए फोन बाजार में उतारने का फैसला लिया था. लेकिन अब कंपनी ने अपना फैसला बदल लिया है. अब कंपनी साल में दो बार नए फोन लॉन्च करेगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कंपनी ने अपने काम करने के तरीके को बेहतर बनाया है और उत्पादन को भी दुरुस्त किया है.
Redmi Note 14 series specs
Redmi Note 14 सीरीज़ में नए और बेहतर कैमरे होंगे, जिनमें से एक कैमरा 200 मेगापिक्सल का हो सकता है. इन फोन में बड़ी बैटरी भी होगी, जो तेज़ी से चार्ज होगी.Xiaomi ने अभी तक भारत में इन फोन की कीमत नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि ये फोन 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की कीमत में मिलेंगे.
हाल ही में, Xiaomi ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब Xiaomi दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन गई है. इससे पहले यह स्थान Apple के पास था, लेकिन अब Apple तीसरे नंबर पर आ गया है, दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी अभी भी Samsung है.