Xiaomi के इस गैजेट को खरीदने के लिए टूट पड़े फैन्स! देख लोग बोले- ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं..
Xiaomi Smart Band Sale Crosses One Million Units: शाओमी ने पिछले महीने एक नया स्मार्ट बैंड लॉन्च किया था जिसे कुछ ही दिनों में लाखों लोगों ने खरीद लिया है. आइए इस स्मार्ट बैंड के बारे में सबकुछ जानते हैं..
Xiaomi Band 7 Shipping Sale crosses One Million Units: आज के समय में कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल किया जाता है जिनमें स्मार्टवॉच और स्मार्ट बैंड्स भी शामिल हैं. कुछ समय पहले, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) ने एक नया स्मार्ट बैंड (Smart Band) लॉन्च किया था, जिसका नाम, Xiaomi Band 7 है. इस स्मार्ट बैंड के लॉन्च होते ही लाखों की तादात में लोग इसे खरीदने लग गए और कुछ ही दिनों में इस स्मार्ट बैंड की शिपिंग एक बड़ा आंकड़ा पार कर गई. आइए इस स्मार्ट बैंड के बारे में सबकुछ जानते हैं..
Xiaomi के नए स्मार्ट बैंड ने मचाया धमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी (Xiaomi) के नए स्मार्ट बैंड, Xiaomi Band 7 को मई, 2022 के अंत में ही लॉन्च किया गया था. इस डिवाइस को ग्लोबली लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन चीन में ही इस स्मार्ट बैंड के लाखों चाहने वाले मिल गए. कुछ समय पहले ही शाओमी ने यह अनाउन्स्मेन्ट किया है कि Xiaomi Band 7 का ग्लोबल क्यूम्युलेटिव शिपमेंट (Global Cumulative Shipment) एक मिलियन पार कर गया है.
Xiaomi Band 7 के फीचर्स
आइए जानते हैं कि शाओमी के इस स्मार्ट बैंड में ऐसे क्या फीचर्स दिए जा रहे हैं कि इसे इतना खरीदा जा रहा है. Xiaomi Band 7 में आपको 1.62-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा रहा है जो पिछले स्मार्ट बैंड के मुकाबले यूजर्स को 25% ज्यादा व्यूआईएनजी एरिया दे रहा है. ये हल्का स्मार्ट बैंड ऑन-स्क्रीन डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, इसमें आपको 100 से ज्यादा डायल्स हैं और इसका यूआई लेआउट भी नया है.
इसे एक बार चार्ज करके 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है और ये 120 स्पोर्ट्स मोड्स के सपोर्ट और ब्लड ऑक्सीजेन मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से लैस है.
आपको बता दें कि Xiaomi Band 7 इंडिया में BIS Certification पास कर चुकी है, जिससे ये उम्मीद की जा रही है कि इसे भारत में बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है.