Xiaomi 14 Ultra भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी ने पहले कहा था कि ये फोन भारत में नहीं आएगा, पर अब फैंस को खुशखबरी देते हुए कंपनी ने बताया है कि अल्ट्रा मॉडल को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. ये फोन पहले सिर्फ चीन में ही मिलता था. कंपनी ने शायद इसलिए अपना फैसला बदला होगा क्योंकि पहले सिर्फ स्टैंडर्ड मॉडल के लॉन्च की बात कही गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi 14 Ultra Price


शाओमी 14 अल्ट्रा की कीमत ₹99,999 रुपये से शुरू होती है, जो कि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है. आप 11 मार्च से ₹9,999 रुपये देकर इस फोन को बुक कर सकते हैं. ये फोन iPhone 15 Pro Max, Samsung Galaxy S24 Ultra, OnePlus 12 जैसे महंगे फोनों को टक्कर देगा. ये फोन 12 अप्रैल से mi.com और Mi Home पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


Xiaomi 14 Ultra Specifications


शाओमी 14 अल्ट्रा में 6.73 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3200 x 1440 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करती है. प्रोसेसर के मामले में इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. साथ ही 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है. यह फोन नये Android 14 पर आधारित HyperOS पर चलता है. Xiaomi 14 Ultra में चार कैमरे हैं, जिनका सेटअप गोल आकार का है. मेन कैमरा 1 इंच का 50 मेगापिक्सल Sony LYT900 सेंसर है और इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है. इसके अलावा दो और 50 मेगापिक्सल के Sony सेंसर हैं. चौथा कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है जो एक साथ ज्यादा चीजें कैद कर लेता है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


Xiaomi 14 Ultra Battery


Xiaomi 14 Ultra में 5300mAh की दमदार बैटरी है जो पूरे दिन चलती रहेगी. साथ ही ये 90W वायर्ड चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. मतलब आप किसी और फोन को भी इससे चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन के नीचे है और यह धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है.