Xiaomi 12 Lite 5G NE: मॉडल नंबर 2210129SG वाला Xiaomi फोन सितंबर में FCC अथॉरिटी द्वारा प्रमाणित किया गया था. बाद में, इसे सिंगापुर के IMDA और यूरोप के EEC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया. अब वही डिवाइस IMEI डेटाबेस में Xiaomi 12 Lite 5G NE मॉनीकर के साथ दिखाई दिया है. ऐसा लगता है कि Xiaomi 12 Lite 5G NE ग्लोबल मार्केट में चीन-अनन्य Xiaomi CIVI 2 का रीब्रांडेड या ट्वीक्ड वर्जन होगा, जिसमें 2209129SC मॉडल नंबर है. चूंकि Xiaomi 12 Lite 5G NE को कुछ महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र मिले हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि डिवाइस इस महीने के अंत तक आधिकारिक हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi 12 Lite 5G NE Specs


Xiaomi 12 Lite 5G NE के FCC सर्टिफिकेशन से पता चला है कि यह तीन कॉन्फिगरेशन में आएगा: 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज. यह 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GNSS और NFC जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं प्रदान करता है. डिवाइस के MIUI 13-फ्लेवर वाले Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पहले से लोड होने की संभावना है. IMDA और EEC लिस्टिंग ने डिवाइस के स्पेक्स के बारे में कोई बड़ी जानकारी नहीं दी.


Xiaomi CIVI 2 Specifications


Xiaomi CIVI 2 में कर्व्ड एज के साथ 6.55-इंच AMOLED डिस्प्ले है. यह FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. इसमें 32-मेगापिक्सल + 32-मेगापिक्सल डुअल फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेटअप है. पीछे की तरफ, इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 20-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है.


Xiaomi CIVI 2 Battery


CIVI 2 स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है. यह 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर