YouTube ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का दाम बढ़ा दिया है. ये बदलाव कुछ देशों में ही हुआ है. भारत और अमेरिका में अभी भी पुराने दाम ही हैं. ये बदलाव ज्यादातर यूरोप, दक्षिण अमेरिका, एशिया और मध्य पूर्व के देशों में हुआ है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि प्लेटफॉर्म ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपने प्रीमियम प्लान की कीमतों में पहले ही वृद्धि की घोषणा कर दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन देशों में बढ़ी कीमतें


Belgium 
Colombia 
Czech Republic 
Denmark 
Indonesia 
Ireland 
Italy 
Malaysia 
Netherlands 
Norway 
Saudi Arabia 
Singapore 
Sweden 
Switzerland 
Thailand 
United Arab Emirates.


रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube प्रीमियम का दाम नॉर्वे में सबसे ज्यादा बढ़ा है. पहले वहां ये 950 रुपए का था, लेकिन अब 1,340 रुपए से ज्यादा हो गया है. स्वीडन में फैमिली प्लान का दाम भी बहुत बढ़ा है. पहले ये 1,470 रुपए का था, लेकिन अब 2,290 रुपए हो गया है. औसतन, सिंगल प्लान 18% बढ़ा है और फैमिली प्लान 43% बढ़ा है.


भारत में Youtube Premium Plans की कीमतें


Youtube Premium Plans नई कीमत पुरानी कीमत 
Individual (Monthly)  149 129
Student (Monthly)  89 79
Family (Monthly)  299 189
Individual Prepaid (Monthly)  159 139
Individual Prepaid (Quarterly) 459 399
Individual Prepaid (Annual)  1490 1290