नहीं आएगा Electricity Bill! घर की खिड़की पैदा करेगी बिजली, नई टेक्नोलॉजी ने दुनिया को किया हैरान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Transparent Solar Windows: अगर हम कहें कि घर की खिड़की बिजली पैदा करेगी तो जाहिर तौर पर आप इसको मजाक मानेंगे और हंस पड़ेंगे. लेकिन यह सच है. आइए जानते हैं इस टेक्नोलॉजी के बारे में...


Smartphone के स्पीकर से कम आ रही है आवाज? घर पर इस जुगाड़ से करें साफ, झटपट हो जाएगी सारी गंदगी साफ


स्पीकर में धूल और गंदगी जम जाती है. लेकिन इसको साफ करना काफी आसान है. इसके लिए आपको कुछ अलग नहीं करना है. आइए जानते हैं किन तरीकों से स्मार्टफोन के स्पीकर्स को साफ किया जा सकता है...


Pocket Generator: बिजली बनाता है और Smartphone से लेकर पावर बैंक चार्ज कर सकता है ये मुट्ठी के साइज का जेनरेटर


Pocket Charger: अगर आपको अपने डिवाइस चार्ज करने पड़ जाएं और आपके पास कोई पावर सोर्स मौजूद ना हो तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए एक तगड़ा जेनरेटर लेकर आए हैं जो पॉकेट में फिट हो जाता है. 


TV से लेकर पंखे और लैपटॉप चला सकता है ये छोटा Solar Generator, कीमत इतनी कम आसानी से होगा बजट में फिट


Solar Energy: भारत में solar पावर का इस्तेमाल काफी समय से हो रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब solar पावर जेनरेटर मार्केट में आ गया है जो ना सिर्फ कुछ अप्लायंसेज को चलाने में मददगार है बल्कि इसे आप energy बैकअप की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे. 


Samsung ने लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला सस्ता Smartphone, फीचर्स ऐसे कि आप भी कहेंगे- यही है राइट च्वाइज


Samsung ने चोरी-छिपे धमाकेदार फीचर्स से लैस कम कीमत वाला स्मार्टफेन लॉन्च किया है. फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले, 50MP का कैमरा और 5,000mAh की दमदार बैटरी है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A04s के धमाकेदार फीचर्स...