Apple iPhone SE 4: ऐप्पल का नया iPhone SE 4 जल्द ही आने वाला है. यह 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE का अगला वर्जन होगा. पिछले कुछ हफ्तों से इस फोन के बारे में कई अफवाहें आ रही हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
Apple का नया iPhone SE 4 जल्द ही आने वाला है. यह 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE का अगला वर्जन होगा. पिछले कुछ हफ्तों से इस फोन के बारे में कई अफवाहें आ रही हैं. फैंस इसके बारे में खूब चर्चा कर रहे हैं. इस फोन की स्क्रीन iPhone 14 के बेस मॉडल जैसी हो सकती है. इसके कैमरे और बैटरी के बारे में भी जानकारी सामने आ चुकी है. अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फोन में Apple का खुद का 5G मॉडेम होगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
iPhone SE 4 में क्या कुछ हो सकता है खास
MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले iPhone SE 4 में Apple का अपना डिजाइन किया गया 5G मॉडेम होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि बार्कलेज एनालिस्ट टॉम ओ'माली और उनके सहयोगियों ने इस जानकारी की पुष्टि की है. इससे पहले लीक हुई जानकारी के मुताबिक आईफोन एसई 4 में TSMC द्वारा बनाया गया इन-हाउस मॉडेम होगा, जिसका नाम Centauri होगा.
प्रेस नोट में एक एनालिस्ट ने कहा है कि यह नया फोन साल 2025 की पहली तिमाही यानी मार्च के अंत तक लॉन्च होगा. ऐसा ही लॉन्च टाइमलाइन iPhone SE 4 के लिए पहले भी बताया गया है. इस फोन के कैमरा पार्ट्स का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें - हमेशा याद रखें फोन चार्ज करने का ये फॉर्मूला, सालों-साल चलेगी बैटरी
A18 चिपसेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone SE 4 में ऐप्पल का नया A18 चिपसेट और 8GB रैम दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 6.06 इंच की LTPS OLED स्क्रीन होगी, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 800 निट्स होगी. स्क्रीन का डिजाइन आईफोन 14 की तरह ही होगा, जिसमें नॉच के अंदर ट्रूडेप्थ कैमरा और फेस आईडी सेंसर होंगे.
यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani ने गुपचुप तरीके से लॉन्च किया Jio का सालभर अनलिमिटेड 5G डेटा देने वाला वाउचर, कीमत सिर्फ....
iPhone SE 4 कैमरा
नया iPhone SE 4 जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है. इसमें एक शानदार 48-मेगापिक्सल का Sony IMX904 रियर कैमरा सेंसर और एक 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा हो सकता है, जिसमें f/1.9 अपर्चर और ऑटोफोकस का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा इसमें 3,279mAh की बैटरी होगी जो 20W USB-PD चार्जिंग के साथ-साथ 15W मैगसेफ और Qi2 वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.