Zomato लाया नया फीचर, अब पहले से शेड्यूल कर सकेंगे ऑर्डर, जानें कैसे
Zomato Order Scheduling Feature: Zomato ने एक नया फीचर पेश किया है जो ग्राहकों को ऑर्डर को दो दिन पहले तक शेड्यूल करने की सुविधा देता है. इस सर्विस की घोषणा जोमौटो के फाउंडर और CEO दीपेंदर गोयल ने की. वर्तमान में यह सर्विस देश के सात प्रमुख शहरों में उपलब्ध है.
Zomato New Feature: Zomato ने एक नया फीचर पेश किया है जो ग्राहकों को ऑर्डर को दो दिन पहले तक शेड्यूल करने की सुविधा देता है. इस सर्विस की घोषणा जोमौटो के फाउंडर और CEO दीपेंदर गोयल ने की. वर्तमान में यह सर्विस देश के सात प्रमुख शहरों में उपलब्ध है. ऑर्डर शेड्यूलिंग ऑप्शन दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और जयपुर में लगभग 13,000 रेस्टोरेंट में 1,000 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर के लिए लाइव है. गोयल ने कहा कि इन रेस्टोरेंट का चयन उनकी हाई स्टॉक क्वांटिटीज और कंसिस्टेंट किचन प्रिपेयरेशन टाइम के आधार पर किया गया था.
CEO दीपेंदर गोयल ने किया पोस्ट
Zomato के CEO दीपेंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "दो दिन पहले तक ऑर्डर देकर अपने भोजन को लेकर बेहतर योजना बनाएं, और हम उसे ठीक समय पर डिलीवर करेंगे." उन्होंने आगे कहा कि कंपनी इस सर्विस को और ज्यादा रेस्टोरेंट और शहरों में एक्सपैंड करने पर विचार कर रही है.
यह नया फीचर Zomato की सर्विस में हाल के बदलावों के बाद आया है. कंपनी ने हाल ही में अपनी इंटर-सिटी फूड डिलीवरी सर्विस लेजेंड्स और अपनी हाइपरलोकल डिलीवरी सर्विस एक्सट्रीम को बंद कर दिया, जिसे पिछले साल अक्टूबर में छोटे पार्सल डिलीवरी के लिए लॉन्च किया गया था.
यह भी पढ़ें - iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp का नया फीचर, प्राइवेसी सेटिंग्स देखना हुए आसान, जानें कैसे
बढ़ रहा Zomato का बिजनेस
इन बदलावों के बावजूद जोमैटो का मुख्य फूड डिलीवरी बिजनेस मजबूत बना हुआ है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इस सेगमेंट का रेवेन्यू साल-दर-साल 41% बढ़कर 1,942 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा जोमैटो के क्विक कॉमर्स डिवीजन Blinkit का रेवेन्यू इसी अवधि में दोगुने से अधिक बढ़कर 942 करोड़ रुपये हो गया.
यह भी पढ़ें - Google गुपचुप तरीके से सुन रहा है आपकी बातें, बस इस सेटिंग को ऑन करने से राज रहेगा हर सीक्रेट