How to Stop Google Monitor Activity: क्या आपने कभी यह महसूस किया है कि आप अपने दोस्तों से जिस तरह की बातें करते हैं वैसे ही ऐड्स गूगल आपको दिखाने लगता है. आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इसे रोकने का क्या तरीका है.
Trending Photos
Google Settings: क्या आपने कभी यह महसूस किया है कि आप अपने दोस्तों से जिस तरह की बातें करते हैं वैसे ही ऐड्स गूगल आपको दिखाने लगता है, जैसे की अगर आपने दूसरे किसी खास फोन लेने की बात कर रहे हैं तो आपके फोन पर उससे जुड़े ऐड्स देखने लगते हैं. अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आप अकेले नहीं है. कई यूजर्स के साथ ऐसा होता है. लेकिन, सोचने वाली बात यह है कि ऐसा होता क्यों है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
क्यों होता है ऐसा
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गूगल गुपचप तरीके से आपकी सारी बातें सुन रहा होता है और फिर उसी के आधार पर आपको ऐड्स दिखता है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में गूगल की कई सर्विस मिलती हैं, जैसे की जीमेल और प्ले स्टोर आदि. लेकिन, इनको एक्सेस करने के लिए फोन में एक गूगल अकाउंट बनाना पड़ता है या पुराने अकाउंट से लॉग इन करना पड़ता है. इसके बाद ही आप गूगल की अन्य सर्विसेज को इस्तेमाल कर सकते हैं. कभी-कभार यूजर्स गलती से कुछ ऐसी चीजों को परमिशन दे देते हैं जिनकी वजह से उनकी सारी बातें गूगल सुन सकता है अगर आप चाहते हैं कि ऐसा ना हो तो आपको एक सेटिंग करनी होगी.
क्या करना होगा
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings में जाइए.
2. फिर स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल कीजिए और Google ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको गूगल प्रोफाइल दिखाई देगी.
4. यहां आप Manage you Google Account ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
यह भी पढ़ें - iPhone 16 का बेसब्री से इंतजार, प्रो मॉडल खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो जान लें ये 5 बातें
5. फिर एक नया पेज खुलेगा.
6. यहां आप Data and privacy सेक्शन पर क्लिक कीजिए.
7. नीचे स्क्रॉल कीजिए और Web & App Activity ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
8. यहां आपको Include voice and audio activity ऑप्शन मिलेगा.
9. इस पर लगे टिक को हटा दीजिए.
10. इससे गूगल को आपके स्मार्टफोन के माइक्रोफोन का एक्सेस नहीं मिलेगा और वह आपकी बातचीत नहीं सुन पाएगा.
यह भी पढ़ें - कौन हैं Telegram के फाउंडर Pavel Durov जिन्हें एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार, क्यों रहे थे चर्चा में