Anupamaa New Episode: अनुपमा सीरियल में एक बार फिर से कई सारी कहानियों का घाल-मेल देखने को मिलेगा. अब तक सीरियल में एक तरफ अधिक-रोमिल का झगड़ा और अधिक का पाखी पर टॉर्चर तो दूसरी तरफ शाह हाऊस में डिंपी के नाटक देखने को मिल रहे थे. लेकिन अनुपमा (Anupamaa) के अपकमिंग एपिसोड में काव्या का एक्सीडेंट और मालती देवी की फिर से एंट्री देखने को मिलने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काव्या के बच्चे पर मंडराएगा खतरा!


अनुपमा (Anupama Upcoming Episode) के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक बार फिर से डिंपल और लीला शाह के बीच में झगड़ा होता है. जिसके बीच काव्या पड़ जाती है और उसका पैर फिसल जाता है. पेट पर चोट लगने की वजह से काव्या को दर्द शुरू हो जाता है. काव्या को तड़पता देख हर कोई घबरा जाता है. फिर वनराज फटाफट काव्या को लेकर अस्पताल जाता है. जहां काव्या के ईलाज के दौरान हर कोई डिंपल को कोसता और भला-बुरा कहता दिखाई देता है. काव्या को इस हालत में देखकर वनराज डॉक्टर्स पर गुस्सा निकालेगा. वहीं वनराज की परवाह देख काव्या हैरान रह जाएगी और वनराज से पूछेगी कि वह यह सब बच्चे के लिए कर रहा है ना. तब वनराज कहेगा कि वह सिर्फ अपनी पत्नी के साथ है, वह इस बच्चे को कभी नहीं अपना सकता. 


मालती देवी की होगी फिर से एंट्री!


अनुपमा (Anupama New Twist) के लेटेस्ट एपिसोड में अनु और अनुज जब मंदिर के बाहर से गुजर रहे होंगे, तब एक महिला उनकी गाड़ी के सामने आ जाएगी. अनुपमा जैसे महिला को गाड़ी के सामने से उठाएगी तो हैरान रह जाएगी. क्योंकि वह महिला और कोई नहीं बल्कि मालती देवी होंगी. मालती देवी को बिखरे बाल, सफेद साड़ी और बुरे हाल में देख अनुपमा के होश उड़ जाएंगे. लेकिन मालती देवी की ऐसी हालत कैसे हो गई इसका खुलासा  नहीं हुआ है.