Anuj Gives Stern Warning to Anupamaa: अनुपमा (Anupamaa) सीरियल में मेन लीड के स्ट्रगल और उनकी उलझनों के बारे में जानने के साथ-साथ फैंस उनके और उनके पति यानी अनुज और अनुपमा (Anuj Anupamaa) के रिश्ते की खूबसूरती और उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद करते हैं. अगर आप भी इस कपल के फैन हैं तो बता दें कि हमारे पास आपके लिए एक बुरी खबर है. आने वाले एपिसोड्स में अनुज और अनुपमा के बीच कई परेशानियां सामने आ सकती हैं और एक बात को लेकर अनुज अपनी पत्नी को कड़ी चेतावनी भी देने वाले हैं. आइए जानते हैं कि आखिर बात क्या हुई है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Anupamaa और उनके पति में आई दरार?


अनुपमा इस सीरियल में कई रोल्स निभाती हैं और एक नए परिवार में शादी करने के बाद भी वो अपने पुराने परिवार से अलग नहीं हो पा रही हैं और कई बार उधर रिश्ते निभाने के चक्कर में वो अपने नए परिवार के प्रति लापरवाह हो जाती हैं. वैसे तो उनके पति अनुज हमेशा उन्हें समझते हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनके सब्र का बांध भी टूट रहा है और अब उन्हें भी अनुपमा के पुराने रिश्तों में इतना उलझे रहने से परेशानी होने लगी है. इस परेशानी का असर उनके और अनुपमा के रिश्ते पर पड़ने लगा है. 


अनुज ने अनुपमा को इस बारे में दी कड़ी चेतावनी


आने वाले एपिसोड में अनुज अपनी पत्नी को एक कड़ी चेतावनी देने वाले हैं. अनुज अनुपमा से कहने वाले हैं कि अब उन्हें अपना पूरा ध्यान 'छोटी अनु' पर लगाना होगा और ये सबसे जरूरी है. अनुज कहते हैं कि अनुपमा का ध्यान उनकी सबसे छोटी बेटी से हट गया है और उन्हें ये बात अच्छी नहीं लग रही है. इसी के चलते अब अनुज ने अनुपमा को कड़ी चेतावनी दी है और यह तक कह दिया है कि वो नहीं चाहते हैं कि छोटी अनु अनुपमा जैसी हो क्योंकि इतनी अच्छाई उसे बर्बाद कर सकती है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.