Shilpa Shinde: कार्ड छपे-दुल्हन का जोड़ा भी था तैयार, फिर भी सात फेरे नहीं ले पाईं `अंगूरी भाभी`; इस वजह से टूटा रिश्ता
Shilpa Shinde Affairs: फेमस टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) 45 की उम्र में भी कुंवारी हैं. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है लेकिन प्यार के मामले में वह कुछ अनलकी साबित हुई हैं. आइए, जानते हैं कि आखिर शिल्पा शिंदे ने अबतक शादी क्यों नहीं की है.
Shilpa Shinde Marriage: 'भाबी जी घर पर हैं' सीरियल की 'अंगूरी भाभी' ने घर-घर में पहचान बनाई है. 'अंगूरी भाबी' के किरदार को सबसे पहले निभाने वाली शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) जितनी अपनी अदाकारी को लेकर पॉपुलैरिटी बटोरती हैं उतनी ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बनी रही हैं. शिल्पा (Shilpa Shinde Tv Shows) सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब रहीं जब वह को-एक्टर रोमित राज (Romit Raj) से शादी करने वाली थीं लेकिन आखिरी मौके पर उनकी शादी टूट गई.
इस कारण से टूटी थी Shilpa की शादी!
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde Marriage) की शादी के कार्ड छप गए थे, सात फेरों की पूरी तैयारियां और रीति-रिवाज भी शुरू हो गए थे. लेकिन आखिरी मौके पर एक्ट्रेस ने शादी के लिए मना कर दिया था. शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde Mother) की मां ने शादी तोड़ने का यह कारण बताया था कि उनकी बेटी को रोमित राज (Romit Raj Tv Serial) ने प्रपोज किया तो शिल्पा ने रिश्ते के लिए हां कर दिया था लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि वह दोनों बेहद अलग राय रखते हैं. यहां तक की दोनों के परिवार भी बहुत अलग हैं.
शिल्पा शादी तोड़ने के बाद हुईं डिप्रेशन का शिकार!
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde Unmarried) की मां ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि लंबे समय के रिश्तों में आप चीजों के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं. इसलिए मेरी बेटी ने शादी तोड़ी. बाद में तलाक लेने से बेहतर है पहले ही रिश्ता तोड़ दिया जाए. शिल्पा (Shilpa Shinde Bhabi Ji Ghar Par Hain) की मां ने यह भी बताया था कि शादी तोड़ने के बाद उनकी बेटी डिप्रेशन में चली गई थी.
बता दें, शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde Boyfriend) और रोमित राज एक साथ 2007 में टीवी सीरियल 'मायका' में नजर आए थे. इसी सीरियल के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. रोमित राज के प्रपोज करने के बाद वह दोनों एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिए. इसी के बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया था.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं