Vijay Kumar Singh Bhabhiji Ghar Par Hain: भाभीजी घर पर हैं शो को 8 साल पूरे हो चुके हैं. बेहद ही अतरंगी इस सीरियल से किरदार भी काफी अनूठे हैं जिसे खूब पसंद किया जाता है. अजब गजब हैं अंगूरी भाभी तो दारोगा हप्पू सिंह भी किसी से कम नहीं. वहीं पगलैट सक्सेना जी के तो क्या ही कहने. लेकिन इन सबके बीच एक और किरदार ऐसा है जो अपनी अलग पहचान बनाए हुए है वो रोल है खुद को संस्कारी बोलने वाले मास्टरजी (masterji) का. जिसे निभा रहे हैं विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh) लेकिन ऐसा किरदार निभाने का आइडिया उन्हें कैसे आया चलिए बताते हैं आपको. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजय कुमार सिंह कई साल से इस अनूठे किरदार को निभा रहे हैं और इसी वजह से उन्हें सही मायनों में पहचान भी मिली है. वहीं एक बार अपने इस कैरेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि अपने इस रोल में ऐसा जबरदस्त तड़का लगाने का आइडिया उन्हें कैसे आया था. उनके मुताबिक वो शुरू से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रखते रहे हैं और आसपास की चीजों को नोटिस करना उन्हें पसंद है वो लोगों के हाव-भाव ऑब्जर्व करते हैं. जब वो पढ़ते थे तो उनका एक शिक्षक ऐसा ही था जिसे ही उन्होंने इस शो में कॉपी किया. 



पंकज त्रिपाठी के साथ पढ़े हैं विजय
विजय कुमार सिंह पकंज त्रिपाठी के बैचमेट रहे हैं. दरअसल, एक्टिंग की शिक्षा उन्होंने एनएसडी से ली है और उनके बैचमेट बॉलीवुड के सुपरस्टार पंकज त्रिपाठी रहे हैं. एनएसडी से पास आउट होने के बाद दोनों मुंबई करियर बनाने आए थे. कड़ी मेहनत से बॉलीवुड में पंकज त्रिपाठी ने अच्छा मुकाम हासिल किया तो वहीं विजय कुमार सिंह भी छोटे पर्दे पर खूब तारीफ बंटोर रहे हैं. विजय ने अपने एक्टिंग के बलबूते ही मास्टरजी के रोल को आइकॉनिक बना दिया. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी