Bigg Boss 16 Finale से पहले शो से कटेगा इन दो मजबूत कंटेस्टेंट्स का पत्ता, नाम सुनकर पैरों तले खिसकेगी जमीन!
Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) फिनाले से पहले दो मजबूत कंटेस्टेंट्स का पत्ता शो से कटने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नॉमिनेशन से एक कंटेस्टेंट तो दूसरा कंटेस्टेंट घर वालों के वोट्स से बाहर जा सकता है.
Bigg Boss 16 Finale Week Evictions: बिग बॉस के 16 (Bigg Boss 16 Upcoming Episode) वें सीजन का फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है, फिनाले से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को चुना जाएगा. फिलहाल घर में सात कंटेस्टेंट्स है जिसका साफ मतलब है कि इस हफ्ते बिग बॉस (Bigg Boss 16 Contestants) से दो कंटेस्टेंट्स का पत्ता कटने वाला है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते बिग बॉस (Bigg Boss 16 Evictions) के घर से बाहर हो जाने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं.
इन मजबूत खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Finalsit) के टॉप 5 को लेकर वायरल हो रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) पर एविक्शन की गाज गिर सकती है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस (Bigg Boss Finale) फिनाले से एक हफ्ते पहले सुंबुल (Sumbul Bigg Boss) शो से बाहर हो जाएंगी. वहीं दूसरा नाम शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का सामने आ रहा है. बिग बॉस से इस हफ्ते दो मजबूत खिलाड़ियों के बाहर आने की चर्चाएं चल रही हैं, जिसमें सुंबुल और शालीन का नाम हर जगह चल रहा है. ऐसा कहा जा रहा है, दोनों ही टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे.
ये कंटेस्टेंट बनाएंगे टॉप 5 में जगह!
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 New Episode) के फिनाले में जाने वाले टॉप 5 का नाम भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), एमसी स्टैन (MC Stan), अर्चना गौतम (Archana Gautam) और निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur) सीधे टॉप 5 में जाएंगी. जैसे-जैसे बिग बॉस का फिनाले करीब आ रहा है वैसे-वैसे सभी कंटेस्टेंट्स के बीच अब दोस्ती कम स्मार्ट गेम ज्यादा दिखाई देता है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं