Bigg Boss 16 Promo Video Viral: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Upcoming Episode) के अपकमिंग एपिसोड में खूब बवाल देखने को मिलने वाला है. टीना दत्ता (Tina Datta) के एविक्शन से भौखलाईं प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) एक बार फिर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) से भिड़तीं नजर आने वाली हैं. शिव ठाकरे जो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss Shiv Thakare) में अबतक गुस्से में अपना आपा खोते दिखाई नहीं दिए हैं, वही शिव अपने गुस्से से कंट्रोल खो देंगे और सबक सिखाने के लिए प्रियंका के पीछे दौड़ते नजर आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बॉस 16 फिनाले से पहले मचेगा खूब बवाल! 


बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 New Episode) के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है. प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि टीना (Tina Datta Bigg Boss 16) के जाने के बाद प्रियंका और अर्चना (Priyanka Choudhary and Archana Gautam) एक-जुट हो गई हैं. वह शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और एमसी स्टैन (MC Stan) से भिड़तीं नजर आ रही हैं. शिव और प्रियंका में जबरदस्त बहस होती दिखाई देती है. गुस्से में प्रियंका कहती हैं कि सारे के सारे यहां पर झूठे इल्जाम लगाते हैं, जिसपर शिव और एमसी को लगता है कि प्रियंका ने गाली दी है. 



प्रियंका-शिव के बीच हुई गाली-गलौच? 


शिव ठाकरे (Bigg Boss 16 Shiv Thakare) और एमसी स्टैन (MC Stan Bigg Boss) को लगता है कि भड़ास में प्रियंका ने उन्हें गाली दी है. जिसके बाद शिव ठाकरे प्रियंका के पीछे दौड़ते नजर आते हैं. अब  दोनों की बहस कितनी बढ़ेगी और शिव ठाकरे किस तरह से रिएक्ट करते नजर आएंगे, यह तो अपकमिंग एपिसोड में ही देखने को मिलेगा.  


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं