Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहा है. वहीं हर कोई जानना चाहता है कि बिग बॉस 16 में तहलका मचाने वाले कंटेस्टेंट हर हफ्ते मेकर्स से कितनी फीस वसूलते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 'इमली' सीरियल की लीड सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer) शो में सबसे ज्यादा फीस वसूलती हैं. वहीं साजिद खान (Sajid Khan) और एमसी स्टैन (MC Stan) जो अक्सर एक कोने में चिपके हुए दिखाई देते हैं, वह भी तगड़ी रकम लेते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tina Datta: 'उतरन' सीरियल में अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीतने वाली इच्छा यानी टीना दत्ता (Tina Datta) इन दिनों बिग बॉस में अपना कमाल दिखा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो टीना दत्ता बिग बॉस (Tina Datta Bigg Boss) में एक हफ्ते रहने के 8-9 लाख रुपए बतौर फीस ले रही हैं. 


Nimrit Kaur Ahluwalia: निमृत कौर (Nimrit Kaur) आहलूवालिया को जी टीवी के सीरियल 'छोटी सरदारनी' में देखा गया था. निमृत को बिग बॉस में 8 लाख रुपए हर हफ्ते के मिलते हैं. 


Sumbul Touqeer Khan: बिग बॉस 16 में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को बतौर फीस सबसे ज्यादा रकम मिलती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुम्बुल को 12 लाख रुपए बतौर फीस मिलते हैं. 


MC Stan: मशहूर रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) बिग बॉस के घर में रहने के लिए 7 लाख रुपए फीस के तौर पर लेते हैं. 


Priyanka Chahar Choudhary and Ankit Gupta: 'उड़ारियां' से मशहूर हुए प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) हर हफ्ते के पांच से सात लाख रुपए बतौर फीस लेते हैं. 


Sajid Khan and Shiv Thakare: बिग बॉस 16 में साजिद खान (Sajid Khan) औऱ शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को बतौर फीस 5-5 लाख रुपए मिलते हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं