Bigg Boss 17: घर में एंट्री के लिए सामने आए 3 नए नाम, मेकर्स खेलने वाले हैं बड़ा दांव
Bigg Boss 17 Latet Updates: खबर है कि 15 अक्टूबर से बिग बॉस 17 का आगाज होने जा रहा है लिहाजा इसके कंटेस्टेंट को लेकर नित नई अपडेट्स आ रही हैं. अब तीन नए नाम और सामने आए हैं.
Bigg Boss 17 Contestants Name and List: बिग बॉस (Bigg Boss) एक बड़ा रियलिटी शो है जो आम से लेकर खास तक के बीच काफी पॉपुलर है. यही वजह है कि इस शो का हिस्सा बनने के लिए सेलेब्स भी उतावले रहते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी है जो इस शो को दूर से ही नमस्कार करते हैं लेकिन इसके चाहनेवाले भी कम नहीं. अब बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को लेकर खूब शोर मचा है. खबर है कि अगले महीन से इसका आगाज होने जा रहा है लिहाजा इस बार शो में कौन-कौन नजर आने वाला है इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. अब तीन और नए चेहरों का खुलासा हुआ है जो नए सीजन का हिस्सा बन सकते हैं.
इन तीन नए चेहरों की हो सकती है एंट्री
हाल ही में बिग बॉस 17 के सेट पर सलमान खान को स्पॉट किया गया था. वहीं पर उनके साथ एक्ट्रेस अमिता नांगिया को भी स्पॉट किया गया. जो उनके साथ फिल्म बागी में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा 90 के दशक में उन्होंने खूब काम किया. अक्षय कुमार की फिल्म भागमभाग और शाहिद कपूर की चुप-चुपके में भी वो दिखी थीं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो शो का हिस्सा बन सकती हैं.
इसके अलावा जो नाम सामने आ रहा है वो है रैपर किंग अर्पण कुमार चंदेल का जिन्हें सब किंग रोको के नाम से जानते हैं. पिछले सीजन में एमसी स्टेन की जैसी पॉपुलैरिटी देखने को मिली उसे देखते हुए ही इस बार एक रैपर को शो में लाने की तैयारी चल रही है.
वहीं तीसरा नाम है पिछले सीजन में नजर आईं अर्चना गौतम के भाई गुलशन गौतम का. वो बतौर गेस्ट पिछली बार घर में थोड़े समय के लिए आए थे और उन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया था. यही वजह है कि इस बार मेकर्स अर्चना के भाई को शो में लाने का विचार कर रहे हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि गुलशन भी शो में आने को तैयार हैं.