Bigg Boss OTT 2: घर से बेघर हुईं Aaliya Siddiqui ने विक्टिम कार्ड वाले बयान पर दिया Pooja Bhatt को करारा जवाब!
Aaliya Siddiqui: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रहीं आलिया सिद्दीकी फिलहाल घर से बेघर हो गई हैं और घर से बाहर आते ही उन्होंने पूजा भट्ट संग हुए अपने झगड़े पर सफाई दी है.
Bigg Boss OTT Aaliya Siddiqui: बिग बॉस ओटीटी 2 (BB OTT 2) का अभी एक हफ्ता ही बीता है लेकिन इस एक हफ्ते में काफी कुछ हो गया है. तीन-तीन नॉमिनेशन, कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती से लेकर लड़ाई झगड़े तक सब कुछ. हाल ही में तीसरे नॉमिनेशन में आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) भी घर से बेघर हो गई हैं जबकि उन्हें काफी दमदार और मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था. वहीं घर से बाहर आते ही उन्होंने पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) संग अपनी बहस पर सफाई दे डाली है.
आलिया ने बताया पूरा सच
दरअसल, घर में आने के बाद से ही आलिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अपनी जिंदगी और ससुरालवालों पर ही बात कर ही थीं जिस पर पूजा भट्ट ने उन्हें विक्टिम कार्ड ना खेलने की नसीहत दे डाली थी और दोनों के बीच बहसबाजी देखने को मिली थी. हालांकि अब घर से बाहर आकर आलिया ने बताया कि ये ‘तो पूजा भट्ट ने ही चिल्ला चिल्लाकर खुद को महेश भट्ट की बेटी बताना शुरू कर दिया था. उन्हें भला खुद को महेश भट्ट की बेटी बताने की क्या जरूरत है. वो खुद में ही इतना बड़ा नाम हैं.
आपको बता दें कि आलिया सिद्दीकी को मिड वीक एविक्शन में घर से बेघर किया गया है. घरवालों ने एक एक कर वोटिंग की और सबसे ज्यादा उन्हीं के खिलाफ दिखे.
वहीं इस हफ्ते की बात करें तो बिना नॉमिनेशन के ही आकांक्षा पुरी, अभिषेक और जिया शंकर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं. वो भी इनकी एक गलती की वजह से. दरअसल, तीनों साथ बैठकर नॉमिनेशन पर चर्चा कर रहे थे तीनों ने प्लानिंग और प्लॉटिंग कर डाली. बस फिर क्या था बिग बॉस ने सबकी क्लास लगा दी और इन तीनों की पोल सबके सामने खोलकर रख दी. इतना ही नहीं नॉमिनेशन डिस्कस करने के चलते इन्हें बिग बॉस ने डायरेक्ट ही नॉमिनेट कर दिया.