Akansha Puri on Bad Kisser: 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) से आकांक्षा पुरी घर से बेघर हो गई हैं. जहां एक ओर सलमान खान ने जद हदीद को किस करने पर उनकी फटकार लगाई तो वहीं दूसरे ही पल उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. लेकिन आकांक्षा के किस का किस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में जद हदीद ने आकांक्षा (Akansha Puri) को बैड किसर का टैग दिया जिसे सुनकर आकांक्षा पुरी का गुस्सा फूट पड़ा. एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में जद हदीद के इस कमेंट पर उन्हें इतनी खरी-खोटी सुनाई की उनका बयान अब वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइनलेस हैं जद
आकांक्षा पुरी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में जद हदीद को लेकर कहा- 'मेरी जद के साथ कोई फीलिंग्स नहीं है. वो एक जैंटलमैन है. बहुत स्वीट है और इसलिए मैंने उनकी तारीफ की. लेकिन ये भी है कि वो स्पाइनलेस हैं. उसमें किसी के मुंह पर कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं है. मुझे तो उसकी बातें भी समझ में नहीं आती.'


 



 


वो मेरा पति नहीं है
इसके साथ ही आकांक्षा पुरी ने कहा- 'मैंने एक टास्क के दौरान जद को किस किया था. मैं सिर्फ अपने होंठ हिला रही थी, क्योंकि मुझे 30 सेकेंड तक परफॉर्म करना था. तुम मेरे बॉयफ्रेंड या फिर पति नहीं हो जो मुझे ठीक से करना चाहिए था. मुझे तो बस 30 सेकेंड पूरा करना था. टास्क जितना था मैंने उतना ही किया.'


 



 


 


नहीं है किसी फिल्म का सीन
'ये मेरी किसी वेब सीरीज या फिर फिल्म का सीन नहीं है. अगर मैं उसकी जगह किसी लड़की या फिर लड़के को किस करना चाहती तो भी मुझे गर्व ही होता. मुझे किस करने पर कोई भी पछतावा नहीं है.' आपको बता दें, शो से बाहर आने के बाद आकांक्षा पुरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और शो को लेकर बयानबाजी भी कर रही हैं.