Bigg Boss OTT 2: रातों-रात बाहर किए जाने पर भड़के पुनीत सुपरस्टार, MC Stan को कहा कीड़ा-मकौड़ा, बोले- मैं बाप हूं इंडस्ट्री का
Bigg Boss OTT 2 से निकाले जाने के बाद पुनीत सुपरस्टार लगातार मेकर्स और एमसी स्टैन पर भड़ास निकाल रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुनीत गुस्से में दिख रहे हैं.
Bigg Boss OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एंट्री करते ही मशहूर यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार को घर से रातों-रात बाहर कर दिया गया था. शो से बाहर जाने के बाद पुनीत ने ना केवल शो के मेकर्स बल्कि 'बिग बॉस सीजन 16' के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) पर भी अपनी भड़ास निकाली है. पुनीत का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सबके खिलाफ जहर उगल रहे हैं.
पुनीत कुमार सबका बाप था
पुनीत कुमार ने घर से बेहर होते ही 15 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पुनीत कह रहे हैं- 'दोस्तों मेरे पास लाखों लोगों के मैसेज आए कि पुनीत तुम्हारी वजह से हमने जियो सिनेमा ऐप को अनइंस्टॉल कर दिया. अब शो नहीं देखेंगे क्योंकि पुनीत कुमार बाप था, बाप है और बाप रहेगा इंडस्ट्री का.'
एमसीटी स्टैन को कहा-कीड़ा मकौड़ा
इतना ही नहीं पुनीत सुपरस्टार ने एमसी स्टैन के खिलाफ भी जहर उगला है. पुनीत एक और वीडियो में कहते नजर आए- 'मैं ये बताना चाहता हूं कि एमसी स्टैन तू कीड़ा मकौड़ा है. मुझे आकर ललकारता है. मेरी कॉमेडी के खिलाफ बोलता है. मैं सबकी एक-एक करके बैंड बजा दूंगा.'
कौन है पुनीत सुपरस्टार
पुनीत सुपरस्टार का असली नाम प्रकाश कुमार है. ये सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाते है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. हालांकि जब ये बिग बॉस में आए थे तो तब से अजीब हरकते कर रहे थे. किसी भी घर वाले से इनकी पट नहीं रही थी और हर एक को परेशान कर रहे थे. यहां तक कि बिग बॉस की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचा रहे थे. जिस वजह से मेकर्स ने इन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया.शो से निकाले जाने के बाद ये अपनी भड़ास इस तरह के वीडियो बनाकर निकाल रहे हैं. आपको बता दें, इस बार का 'बिग बॉस ओटीटी 2' सलमान खान ही होस्ट कर रहे है. पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था.