Jannat Zubair: कभी जन्नत जुबैर के किसिंग सीन्स ना करने पर मचा था बवाल, अब बोली- पापा के फैसले का कोई रिग्रेट नहीं
Jannat Zubair नो किसिंग पॉलिस को फॉलो करती है. अब इसे लेकर जन्नत जुबैर ने खुलकर बात की. साथ ही बताया कि ये फैसला उनके पिता का है और इसे लेकर उन्हें कोई भी रिग्रेट नहीं है.
Jannat Zubair: 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) में जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) का आना कंफर्म हो गया है. जन्नत की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप उनके बढ़ते फॉलोअर्स को देखकर लगा सकते हैं. इन्होंने बतौर चाइल्स आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन क्या आपको पता है एक्ट्रेस नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करती है. अब इसे लेकर जन्नत जुबैर ने खुलकर बात की. साथ ही बताया कि ये फैसला उनके पिता का है और इसे लेकर उन्हें कोई भी रिग्रेट नहीं है.
'तू आशिकी' सीरियल में सीन करना हुआ मुश्किल
जन्नत (Jannat Zubair) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में नो किसिंग पॉलिसी पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'तू आशिकी सीरियल में मुझे इंटीमेट सीन करना था. लेकिन मेरी तो हमेशा से ही नो किसिंग पॉलिसी रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि पापा ने नो किसिंग सीन करने को कहा था. उस वक्त मैं महज 16-17 साल की थी. अपने रूल्स को तोड़कर ये सब करना मरे लिए काफी मुश्किल रहा.'
नहीं है कोई रिग्रेट
इसके साथ ही जन्नत ने कहा कि 'जब मैंने नो किसिंग पॉलिसी के बारे में सभी को बताया तो किसी ने भी मुझे निगेटिव कमेंट नहीं किया. मुझे इस मामले में ना तो अपने पापा और ना ही खुद के फैसले पर कोई रिग्रेट है.'
कम उम्र में काम करना कर दिया था शुरू
जन्नत जुबैर ने कहा कि 'उनके पिता ने उनका हमेशा साथ दिया. जब परफॉर्म नहीं कर पाती थी और घर लौट आती थी तो पापा ने गिवअप नहीं किया. मैं ना तो पापा को और ना ही इसके लिए खुद को ब्लेम करती हूं. उस वक्त मैं महज 6 साल की थी. मुझे आसपास का वातावरण, सेट और कैमरा सभी को अपनाने में वक्त लगा. क्योंकि सब कुछ मेरे लिए नया था.' आपको बता दें, जन्नत जुबैर अभी भी नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करती हैं. उनका कहना है कि वो इसी वजह से ओटीटी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हैं.'