Manisha Rani Struggle: बचपन में ही अलग हो गए थे माता-पिता, छोटी उम्र में करियर बनाने के लिए छोड़ दिया था घर!
Manisha Rani Bigg Boss OTT: मनीषा रानी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में आकर सुर्खियां बंटोर रही हैं. इस दौरान उनका इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के स्ट्रगल के बारे में रिवील किया है.
Manisha Rani Biography: बिहार की रहने वाली सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी इन दिनों और भी चर्चा में हैं. वजह है उनका बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेना. शो में आने से पहले ही वो सुर्खियां बंटोरने लगी थीं वहीं इस बीच उनका इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो अपने स्ट्रगल पर बात करती हुई नजर आई हैं. 25 साल की मनीषा रानी को ये मुकाम यूं ही नहीं मिला बल्कि उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ सहा है और फर्श से अर्श तक का मुकाम उन्होंने आज हासिल कर लिया है.
छोटी उम्र में अलग हुए माता-पिता
बिहार के मुंगेर से ताल्लुक रखने वालीं मनीषा रानी ने कम उम्र में ही काफी कुछ सहा है. उन्होंने इंटरव्यू में रिवील किया कि उनके माता-पिता तभी अलग हो गए थे जब वो काफी छोटी थीं. वो पांचवी क्लास में थीं तभी किन्हीं निजी कारणों से उनकी मम्मी उन्हें छोड़कर चली गईं. चारों बच्चे अपने पिता के पास रहे और उन्होंने ही उन्हें पाल-पोसकर बड़ा किया. उस वक्त उनका बचपन कहीं खो सा गया. वो स्कूल जातीं घर पर आकर खाना बनातीं और सालों तक उनका यही रूटीन रहा.
घर छोड़कर चली गई थीं मनीषा
स्कूल करने के बाद मनीषा रानी ने कुछ करने की ठान ली थी. वो मुंगेर में रहकर अपनी जिंदगी नहीं जीना चाहती थीं. लिहाजा उन्होंने कोलकाता जाने का मन बनाया लेकिन उनके पिता ने उन्हें साफ-साफ मना कर दिया. जिसके बाद वो बिना पिता को बताए घर छोड़कर कोलकाता चली गई थीं. जहां उन्होंने कभी वेटर की नौकरी की तो कभी कुछ और जैसे तैसे खाने के लिए पैसे जुटाती हैं. लेकिन एक बार वो बड़ी मुसीबत में तब फंस गईं जब उन्होंने किसी डांस ग्रुप को हां कहा लेकिन वो मनीषा को पूरे ग्रुप के साथ जंगल में ले गए जहां एक गांव में उन्हें परफॉर्म करना था. लेकिन जब मनीषा ने उन्हें मना किया तो उन्हें कमरे में भी बंद कर दिया गया था.
टिक टॉक स्टार बनकर बदली किस्मत
जब करियर में उनकी बात कहीं नहीं बनी तो वो वापस मुंगेर लौट आई थीं. लेकिन तभी टिक टॉक ने उनकी किस्मत बदल दी. कुछ समय बाद उनकी वीडियो ऐसी वायरल हुई कि देखते ही देखते उनकी मुंबई का टिकट भी कट गया और आज वो कहां से कहां पहुंच चुकी हैं ये किसी को बताने की जरूरत नहीं.