Krushna Abhishek On Govinda reunite: इंडिया के मशहूर कॉमेडिय कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनके मामा सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा है. एक वक्त था जब दोनों की शानदार बॉन्डिंग फैंस को खूब एंटरटेन करती थी. लेकिन कई बार कृष्णा अपने मामा से सुलह करने की कोशिश करते हुए नजर आ चुके हैं. मनमुटाव के बाद भी कृष्णा अक्सर गोविंदा के बारे में अच्छी बातें ही बोलते हैं. अब एक बार फिर कृष्णा ने चीची मामा को लेकर बात की है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने कहा- 'वो मेरे मामा हैं और मैं जानता हूं कि कभी न कभी हम साथ जरूर होंगे'. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पानी से गाढ़ा होता है खून


कृष्णा ने आगे कहा- 'हमेशा से मेरा मानना ​है कि पानी से ज्यादा खून गाढ़ा होता है.' कॉमेडिय ने ये भी कहा को वि इंतजार कर रहे हैं कि कब गोविंदा उनके पास आएंगे. फिर चाहें वो उन्हें गालियां दें लेकिन सब कुछ ठीक हो जाए. इतना ही नहीं, कृष्णा मामा के साथ इमोशनल रियूनियन चाहते हैं. इस बारे में कृष्णा कहते हैं कि- 'जैसे फिल्म कभी खुशी कभी गम में शहरुख खान और जया बच्चन का रीयूनियन हुआ वैसे ही मैं भी अपने मामा के साथ चाहता हूं. मैं ऐसा ही कुछ होने का इंतजार कर रहा हूं.'



 


दुबई में गोविंदा से मिले थे कृष्णा


 


इसी इंटरव्यू में कृष्णा ने बताया कि- 'वो एक बार दुबई में शॉपिंग कर रहे थे तो उस दुकानदार ने बताया कि गोविंदा यहीं पर हैं. मैंने उन्हें देखा तो मैं सच में स्लो स्पीड से उनकी तरफ दौड़ा लेकिन तभी मेरी मामी वहां आ गईं. कृष्णा ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के बारे में बात करते हुए कहा- 'सुनीता मामी उनकी मां की तरह हैं. उन्हें नाराज होने का पूरा हक है'. इतना ही नहीं कॉमेडियन ने ये भी बताया कि वो मामा गोविंदा के साथ 8-9 साल तक रहे. कृष्णा को यकीन है कि दोनों परिवारों के बीच एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे