Disha Parmar Announces their Pregnancy: टीवी एक्ट्रेस  दिशा परमार(  Disha Parmar) ने अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की हैं. दिशा ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद लोग उन्हें बधाइयां देने लगे है. दरअसल, दिशा ने अपने पति राहुल वैद्य के साथ तस्वीरें अपलोड की है जिसमें वो ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं राहुल भी पत्नी दिशा के साथ मैचिंग रंग के कपड़े पहने हैं. इस तस्वीर की खास बात ये है कि राहुल के हाथ में बच्चे की स्लेट है जिसमें लिखा है 'होने वाले माता पिता की तरफ से हेल्लो. और बेबी की तरफ से भी.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टार्स ने दी बधाई


सोशल मीडिया पर ये खबर चारों तरफ फैल गई है. लोग राहुल और दिशा को माता पिता बनने की बधाइयां दे रहे हैं. कई टेलीविजन स्टार्स ने भी दोनों को बधाइयां दी है. भारती सिंह से लेकर जैस्मिन भसीन तक ने कमेंट कर दोनों को शुभकामनाएं दी हैं. 


2021 में रचाई थी शादी 


बता दें राहुल वैद्य ने दिशा को शादी के लिए बिग बॉस के घर में पूरी दुनिया के सामने प्रपोज किया था. उन्होंने साल 2021 में शादी रचाई थी और आज दो साल बाद दिशा और राहुल के घर खुशियां आने वाली हैं.