Happu Singh Actor Yogesh Tripathi: 'भाभी जी घर पर हैं', 'FIR' और 'हप्पू की उल्टन पलटन' से घर-घर में 'हप्पू सिंह' के नाम से फेमस हुए एक्टर योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं. लेकिन योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi Tv Shows) को यूं ही नहीं नाम और शौहरत हासिल हुए हैं, उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खूब मेहनत की है. योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi Instagram) ने दिन में दर-दर धक्के खाए हैं और रात स्टेशन पर सोकर गुजारी है. कभी स्टेशन पर रात गुजारने वाले योगेश त्रिपाठी आज एक दिन में लाखों की कमाई करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे बने योगेश से हप्पू सिंह? 


योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi Wife) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताई थी. योगेश ने बताया था कि वह अपने पिता से झूठ बोलकर घर से निकले थे क्योंकि उनके पिता नहीं चाहते थे बेटा एक्टिंग करे. योगेश (Yogesh Tripathi Family) के पिता की ख्वाहिश थी कि उनका बेटा एक टीचर बने. लेकिन योगेश ने थिएटर ज्वाइन किया और प्ले करके अपने एक्टिंग के हुनर को निखारा. फिर योगेश मुंबई आ गए. यहां उन्होंने दर-दर की ठोकरे खाईं और स्टेशन पर रात बिताई क्योंकि उस समय उनके पास इतने पैसे नहीं थे. 



योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi Tv Serial) को कोई काम नहीं मिला तो वह एक बार फिर घर लौट गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खूब अपनी एक्टिंग के हुनर को चमकाया. फिर योगेश मुंबई लौटे तो उन्हें कई विज्ञापन मिले और कई सीरियल में रोल ऑफर हुए. योगेश (Yogesh Tripathi Movies) ने सबसे पहले FIR सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. फिर योगेश का किरदार दारोगा 'हप्पू सिंह' यूं ही 'भाभी जी घर पर हैं' में मेकर्स ने जोड़ दिया. लेकिन हप्पू सिंह को इतना प्यार मिलने लगा कि मेकर्स ने 'हप्पू सिंह' का अलग से ही एक शो बना डाला. 


आज योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi Net Worth) कई सीरियल्स और बॉलीवुड फिल्मों में कॉमिक रोल करने के लिए मशहूर हो गए हैं. योगेश ने सफलता का यह मुकाम अपनी मेहनत से हासिल किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi Daily Income) आज एक एपिसोड शूट करने के लिए करीब 35 हजार फीस वसूलते हैं और एक दिन में कई-कई एपिसोड शूट करते हैं. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे