Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज भी लोगों का पसंदीदा सीरियल है. इस सीरियल में जेठालाल से लेकर बापूजी और बबीता जी तक के किरदार को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इस टीवी सीरियल का एक और पसंदीदा किरदार दया बेन का था जिसे दिशा वकानी ने निभाया था. हालांकि, साल 2017 से मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद से दिशा ने इस सीरियल में वापसी नहीं की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जेठालाल के रोल के लिए दिलीप जोशी नहीं थे पहली पसंद 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेठालाल के रोल के लिए दिलीप जोशी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. बल्कि दिलीप को बापूजी का किरदार ऑफर किया जा रहा था. हालांकि, दिलीप ने बापूजी का किरदार निभाने से मना कर दिया था जिसके बाद उन्हें जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था. वहीं, बापूजी का रोल निभाया था अमित भट्ट ने जो गुजराती सिनेमा में काफी काम कर चुके थे. 



अमित भट्ट को कैसे मिला था बापूजी का रोल? 


अमित भट्ट को बापूजी का रोल मिलने के पीछे की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. कहते हैं कि जब दिलीप जोशी ने बापूजी का रोल ठुकरा दिया तब मेकर्स नए सिरे से इस किरदार की तलाश करने लगे. इसी बीच दिलीप जोशी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स को अमित भट्ट का नाम सुझाया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने बिना ऑडीशन के ही अमित भट्ट को बापूजी के रोल के लिए फाइनल कर लिया था. आपको बता दे कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने इसमें काम करने वाले कई स्टार्स की किस्मत को बदलकर रख दिया था. इनमें दिलीप जोशी भी थे, इस सीरियल में काम करने से पहले दिलीप बेरोजगार थे लेकिन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रिलीज के बाद वे घर-घर में पॉपुलर हो गए थे.