Indias Got Talent: रैपर Badshah को गिफ्ट मिले हील वाले जूते, पहनकर ऐसा हुआ हाल; बोले- ‘भाई नीचे तक छोड़ दे’
Indias Got Talent Promo: इस हफ्ते से इंडियाज गॉट टैलेंट का आगाज होने जा रहा है. जिसके कई मजेदार प्रोमो सामने आए हैं और अब लेटेस्ट प्रोमो में रैपर बादशाह हाई हील्स पहनकर डांस करत दिखे.
Indias Got Talent Season 10: हुनर और अजूबों से भरा शो इंडियाज गॉट टैलेंट (Indias Got Talent) इस हफ्ते से शुरू होने जा रहा है जिसके अब तक के प्रोमो से साफ है कि शो में इस बार भी कई मजेदार हुनर देखने को मिलने वाले हैं. साथ ही शो के जजेस की मस्ती भी खूब होगी. इस बार भी शो को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), किरण खेर (Kirron Kher) और रैपर बादशाह (Rapper Badshah) जज करने वाले हैं. लेटेस्ट प्रोमो में शो में पहुंचे कुछ कंटेस्टेंट ने रैपर बादशाह को हाई हील्स के जूते गिफ्ट करते दिखे जिन्हें पहनकर बादशाह की हालत ही खराब हो गई.
प्रोमो में नजर आ रहा है कि शो में पहुंचा एक डांस ग्रुप बादशाह को हाई हील्स के जूते गिफ्ट करता है. जिसे देखने के बाद रैपर कहते हैं कि ये कुछ ज्यादा ही लंबी हील्स नहीं है. इसके बाद वो जूतों को पहनकर स्टेज तक आते हैं डांस करने की कोशिश करते हैं. वहीं इसके बाद उनकी हालत ऐसी होती है कि वो शो के होस्ट अर्जुन को बोलते हैं कि वो उन्हे स्टेज से उतरने में मदद कर दें.
ये तो हुई मस्ती मजाक की बात लेकिन इस बार शो में काफी जबरदस्त टैलेंट भी नजर आने वाला है. शो के कई ऐसे प्रोमो आ चुके हैं जिससे साफ है कि जजों के लिए इस बार किसी एक को चुनना आसान नहीं होगा. जिन्हें सलाम करने से खुद जज भी अपने आपको नहीं रोक सकेंगे.
ये शो इसी हफ्त से शुरू होगा. 29 जुलाई यानि कि इस शनिवार को पहला एपिसोड टेलीकास्ट होगा. इसके बाद हर हफ्ते शनिवार और रविवार को रात साढ़े 9 बजे शो सोनी टीवी पर आएगा. इंडिया गॉट टैलेंट के पिछले सभी सीजन जबरदस्त हिट रहे हैं और ये सीजन भी हिट होगा इसमें कोई दो राय नहीं. वैसे आपको बता दें कि ये 10वां सीजन है.