Khatron Ke Khiladi 13 से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, पहले एलिमिनेशन में बाहर होगी `कुंडली भाग्य` फेम एक्ट्रेस!
Khatron Ke Khiladi 13 First Elimination: खतरों के खिलाड़ी 13 की साउथ अफ्रीका के जंगलों में 14 कंटेंस्टेंट्स के साथ शूटिंग शुरू हो चुकी है. शूटिंग शुरू होने के साथ ही ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि खतरों के खिलाड़ी 13 से पहला एलिमिनेशन भी होने वाला है.
Khatron Ke Khiladi Ruhi Chaturvedi: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट और एक्शन बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शुरुआत हो चुकी है. खतरों के खिलाड़ी की शुरुआत के साथ ही पहला एलिमिनेशन भी होने वाला है. हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स के अनुसार, कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी शो से बाहर भी होने वाली हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि पहले हफ्ते में एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट पर एलिमिनेशन की तलवार गिरेगी.
कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस होंगी शो से बाहर!
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) का पहला एलिमिनेशन जल्द ही होने वाला है. रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शो से एलिमिनेट होने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी का होगा. वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनके अनुसार, खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के पहले हफ्ते में दो खिलाड़ियों का पत्ता कटेगा. हालांकि शो से पहले एलिमिनेशन या डबल एलिमिनेशन को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं.
12 कंटेस्टेंट्स के साथ होगा खेल!
रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में कई सारे नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में पहले हफ्ते के एलिमिनेशन के बाद 12 खिलाड़ियों के साथ खेल खेला जाएगा. जिसमें अंजलि आनंद, ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma), शीजान खान, रोहित रॉय, शिव ठाकरे (Shiv Thakare), अर्चना गौतम (Archana Gautam), रूचि चतुर्वेदी, अरजित तनेजा, सौंदुस मौकाफिर, नायरा बनर्जी और डेजी शाह खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की ट्रॉफी के लिए भिंड़ते नजर आएंगे. बता दें, खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर एक अन्य रिपोर्ट यह भी वायरल हो रही थी कि एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान की शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, लेकिन हाल में सामने आई जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं.