Bhabi JI Ghar Par Hain Star Cast: बात आज चर्चित कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi JI Ghar Par Hain) की जिसकी लीड एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) पिछले दिनों सुर्खियों में थीं. असल में शुभांगी अत्रे शादी के पूरे 19 साल बाद पति पियूष से अलग हो गईं थीं जिसके चलते वे अचानक ही सुर्खियों में आ गईं थीं. आपको बता दें कि शुभांगी ‘भाबी जी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ के रोले के लिए जानी जाती हैं. हालांकि, शुभांगी से पहले अंगूरी भाभी का रोल टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) निभाया करती थीं. शिल्पा शिंदे इस टीवी सीरियल की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़ीं थीं लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ था जो शिल्पा ने रातों रात यह टीवी सीरियल छोड़ दिया था ? यही आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिल्पा की वजह से अंगूरी भाभी का किरदार हुआ था फेमस 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीवी सीरियल में वैसे तो एक से बढ़कर एक कलाकार थे लेकिन जिस किरदार ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं वो ‘अंगूरी भाभी’ बनी शिल्पा शिंदे का ही किरदार था. शिल्पा को ना सिर्फ उनकी बेहतरीन कॉमेडी बल्कि जबरदस्त तकिया कलाम ‘सही पकड़े हैं’ के चलते भी घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी. ख़बरों की मानें तो शिल्पा की बेहतरीन अदायगी के चलते इस टीवी सीरियल की टीआरपी में भी खूब इजाफा हुआ था. 


इस वजह से हुआ बवाल और शिल्पा ने छोड़ दिया सीरियल 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखकर शिल्पा ने सीरियल के मेकर्स से फीस बढ़ाने की डिमांड की. हालांकि, मेकर्स ने एक्ट्रेस की यह डिमांड सिरे से खारिज कर दी. इस बात को लेकर शिल्पा और सीरियल के मेकर्स में विवाद इस कदर बढ़ा कि एक्ट्रेस को आखिरकार यह टीवी सीरियल छोड़कर जाना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा शिंदे को तब प्रति एपिसोड 35-40 हजार रुपए मिलते थे जिसे वे और बढ़वाना चाहती थीं.