Nora Fatehi: डेट पर जाकर नोरा नहीं भरतीं बिल! Archana Puran Singh के पूछने पर बोलीं- आप भरो, मैं नहीं...
Nora Fatehi and Archana Puran Singh: नोरा फतेही (Nora Fatehi) लड़के के साथ डेट पर जाकर बिल नहीं भरती हैं. इस बात पर जब अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने उन्हें समझाया तो वह उल्टा ही एक्ट्रेस को जवाब दे बैठीं.
The Kapil Sharma Show New Promo: 'द कपिल शर्मा शो' का नया प्रोमो हाल ही में सोनी टीवी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. प्रोमो वीडियो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डेट पर जाकर बिल नहीं भरने वाली बात बताते हैं जिसपर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) नोरा से कहती हैं दुनिया बदल गई है... जिस पर नोरा (Nora Fatehi Video) का पारा चढ़ता दिखता है और वह बिना सोचे-समझे अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh Movies) को करारा जवाब देती नजर आती हैं.
Nora ने Archana को दिया दो टूक जवाब!
कपिल शर्मा (Kapil Sharma Video) प्रोमो वीडियो में अर्चना पूरन सिंह से कहते हैं, 'आपको पता है अर्चना जी नोरा (Nora Fatehi Movies) ने अभी मीडिया में एक बयान दिया है कि अगर लड़का-लड़की डेट पर जाते हैं तो जो बिल आए वो लड़के को देना चाहिए.' कपिल (Kapil Sharma Comedy) की बात खत्म होने पर अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि 'दुनिया बदल गई है, अब औरतें पे कर रही हैं.' अर्चना की इस बात पर नोरा तल्ख आवाज में जवाब देती हैं, 'आप पे कर सकती हैं, लेकिन मैं नहीं कर रही हूं.'
अक्षय बोले- मुझे अपने घर पर दुखी बताना है...!
'द कपिल शर्मा' (Kapil Sharma Show Video) के प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar New Movie) कहते दिखते हैं कि 'मुझे भी एक टेंशन है कि मेरे साथ चार हीरोइन फॉरन टूर पर जा रही हैं. मुझे अपने आपको घर पर दुखी दिखाना है.' अक्षय (Akshay Kumar Movies) कहते हैं, 'अगर आप खुशी-खुशी घर पर लौटे तो बेटा अगला शो कभी नहीं होगा.' फिर अक्षय कुमार कपिल (Kapil Sharma Show and Movies) से कहते हैं, 'तू तो शादीशुदा है, तू तो जानता हे इस बात को.' कपिल मुंह लटकाकर जवाब देते हैं, 'चलो छोड़ो ये बात क्या करना.' कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर अक्षय कुमार मस्ती का रंग जमाते हुए दिखाई देने वाले हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे