जयपुर-अजमेर हाईवे पर फिर हुआ बड़ा हादसा! केमिकल से भरा टैंकर पलटा, लीकेज से फैली दहशत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578774

जयपुर-अजमेर हाईवे पर फिर हुआ बड़ा हादसा! केमिकल से भरा टैंकर पलटा, लीकेज से फैली दहशत

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना क्षेत्र के जयपुर—अजमेर एक्सप्रेस वे पर आज मिथाइल केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. ऐसे में पुलिस - प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. हालांकि, इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

 

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना क्षेत्र के जयपुर—अजमेर एक्सप्रेसवे पर मिथाइल केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. आज दोपहर 2:30 बजे जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा मिथाइल केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सेवड़ माता मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने की सूचना मिलने के बाद पुलिस - प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. 

वहीं, घटना की जानकारी के बाद चंदवाजी थाना पुलिस ने घटनास्थल से एक किलोमीटर तक जगह खाली करवा दिया. चंदवाजी थाना पुलिस ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. घटना के बाद पुलिस ने एहतियात बरतते हुए जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले  वाहनों को रोक दिया. सूचना के बाद जयपुर, आमेर व शाहपुरा से चार दमकल मौके पर पहुंची. 

वहीं, सूचना पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला व करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दो हाइड्रो क्रेन की मदद से टैंकर पर पानी की बौछार करते हुए सीधा किया. सूचना पर पहुंचे जयपुर जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र सोनी ने भी घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए अधिकारियों के कार्य की प्रशंसा की. घटना के बाद करीब तीन घंटे तक पुलिस व प्रशासन के अलावा ग्रामीणों की जान सांसत में रही. इस दौरान जमवारामगढ़ CO प्रदीप यादव, दौलतपुरा थाना प्रभारी मनीष शर्मा, चंदवाजी थाना प्रभारी के अलावा आमेर तहसीलदार सौरभ गुर्जर सहित भारी जाप्ता मौजूद रहा. 

ये भी पढ़ें-  नई सौगात वाला साल ! वर्ष 2024 में जयपुर एयरपोर्ट को मिली कई सौगातें, बढ़ी सुविधाएं

Trending news