Bigg Boss: टीवी की इन संस्कारी बहू-बेटियों की शो में खूब हुई छीछालेदर, कोई बनीं खलनायिका किसी की इमेज हुई खराब

Bigg Boss Controversial Contestant: बिग बॉस टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो है. जिसके 16 सीजन आ चुके हैं और इतने सीजन में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी मानी एक्ट्रेस ने हिस्सा लिया है. लेकिन इस शो ने टीवी की कई सीधी सादी संस्कारी बहुओं की इमेज को बदलकर रख दिया और उन्हें नायिका से खलनायिका बना दिया.

पूजा चौधरी Feb 03, 2023, 02:59 AM IST
1/5

छोटी सरदारनी की बदली इमेज

Nimrit Kaur Ahluwalia: निम्रत कौर आहलूवालिया यानि टीवी की छोटी सरदारनी. इस किरदार ने उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दिलाई. लेकिन शो में आने क बाद उनकी इमेज लोगों की नजरों में काफी बदल गई. मंडली के साथ जुड़कर पीछे रहकर खेल रहीं निम्रत को लोगों ने नापसंद कर दिया.  

2/5

लोगों को नहीं भाया प्रियंका का चिल्लाना

Priyanka Chahar Choudhary: उड़ारियां फेम प्रियंका चाहर चौधरी जब घर में आईं तो एक अलग इमेज के साथ आई थीं लेकिन बिग बॉस के घर में प्रियंका का अलग ही रूप देख हर किसी ने उन्हें निशाने पर लिया और घरवालों ने उन्हें साफ-साफ खलनायिका कह डाला. 

3/5

टीना दत्ता का दिखा अलग ही रूप

Tina Datta: उतरन की टप्पू को देख हर किसी का दिल पसीज गया है. लेकिन जब बिग बॉस में टीना दत्ता का अलग रूप देखा तो उनके पांव तले जमीन ही खिसक गई थी. लोगों ने टीना को बहुत ही चालाक बताया. 

4/5

शो में चालू बनीं संस्कारी बहू हिना

Hina Khan: हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में संस्कारी बहू का किरदार निभाया था. जिसके बाद जब वो शो में पहुंचीं तो उनकी एक अलग साइड दर्शकों को नजर आई. शो में उनका बर्ताव देख विकास गुप्ता ने तो उन्हें सबसे खतरनाक और चालू करार दे दिया था. 

5/5

जैसमीन भसीन को भी लोगों ने दिया वैंप का खिताब

Jasmin Bhasin: बिग बॉस 14 में जैस्मीन भसीन का भोलाभाला चेहरा हर किसी को खूब भाया. लेकिन कुछ एपिसोड के बाद राखी सावंत के साथ उनकी फाइट देख लोगों की राय उनके लिए भी बदल गई थी. यूं तो वो शो में काफी आगे तक पहुंचीं लेकिन लोगों ने उनके बारे में नेगेटिव छाप बना ली थी.    

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link