Tv Actresses Quit Acting: कोई शादी करते ही कैमरे से हुई दूर कोई मां बनकर संभाल रही बच्चे

Actresses Quit Industry: टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो खूब पॉपुलर हुईं लेकिन किसी ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी तो कोई मां बनने के बाद सिर्फ बच्चों पर फोकस कर रही हैं.

पूजा चौधरी Feb 14, 2023, 19:42 PM IST
1/5

2 बच्चों की मां बन चुकी हैं दिशा

Disha Vakani: दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दय़ाबेन का किरदार निभाया और इस रोल को यादगार बना दिया. आज भी उनकी वापसी की उम्मीद की जाती है लेकिन दिशा फिलहाल दो-दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और पूरी तरह से परिवार पर फोकस किए हुए हैं. 

2/5

सौम्या टंडन भी हैं एक्टिंग से दूर

Saumya Tandon: सौम्या सालों से एक्टिंग की फील्ड में हैं. उन्होंने पहले डांस रियलिटी शो को होस्ट किया था जिससे वो काफी पॉपुलर हुईं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा फेम मिला अनीता भाभी बनकर. भाभीजी घर पर हैं शो ने उन्हें अच्छी खासी पहचान दिलाई लेकिन लॉकडाउन के बाद सौम्या ने शो को अलविदा कह दिया. वो मां बन चुकी हैं और बेटे संग समय बिता रही हैं.  

3/5

मोहेना ने भी एक्टिंग से बनाई है दूरी

Mohena kumari: ये रिश्ता क्या कहलाता है कि कीर्ति गोएनका तो आपको याद ही होंगी. इस भोले भाले किरदार को काफी पसंद किया गया लेकिन शादी होते ही मोहेना भी टीवी की दुनिया से दूर हो गई हैं. हालांकि वो एक्टिंग को मिस करती हैं लेकिन मां बनने के बाद वो पूरी तरह से बेटे और फैमिली पर फोकस किए हुए हैं.  

4/5

सौम्या सेठ भी अमेरिका में हुईं शिफ्ट

Saumya Seth: सौम्या सेठ ने भी शादी की और फिर एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली. उन्हें आखिरी बार चक्रवर्ती अशोक सम्राट नाम के सीरियल में देखा गया था. फिलहाल वो अमेरिका में शिफ्ट हो चुकी हैं और परिवार के साथ खुशी-खुशी रह रही हैं. 

5/5

मिहिका वर्मा भी बसा चुकी हैं घर

Mihika Verma: ये हैं मोहब्बतें सीरियल में मिहिका वर्मा ने दिव्यांका की छोटी बहन का रोल निभाया था जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन फिर एनआरआई से शादी कर मिहिका ने एक्टिंग छोड़ दी और अमेरिका में वो सेटल हो गईं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link