Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 15 सालों में हुई कास्ट की कायापलट, भिड़े, माधवी भाभी से बबीता जी तक का बदला रंग-रूप!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Then and Now: शो को जल्द ही 15 साल पूरे हो जाएंगे. इन 15 सालों में इसके कलाकारों की जबरदस्त कायापलट हो चुकी हैं. इनके पुरानी फोटो देखेंगे तो आप भी देंग रह जाएंगे.

पूजा चौधरी Apr 10, 2023, 17:24 PM IST
1/8

15 सालों में बदला जेठालाल का लुक

सबसे पहले बात जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की. जब इन्होंने शो को ज्वाइन किया था तब ये काफी अलग लगा करते थे. लेकिन पिछले 15 सालों में दिलीप जोशी के लुक में काफी बदलाव नोटिस किया गया थ. वहीं इनके बोलने का अंदाज भी पहले से काफी अलग नजर आता है.  

2/8

2017 से शो से नदारद हैं दिशा वकानी

जेठालाल की दया भी अब काफी बदल चुकी हैं. 2017 से भले ही वो शो में नजर नहीं आई हैं लेकिन 9 सालों तक इस रोल को करने वालीं दिशा वकानी का अंदाज भी जुदा जुदा नजर आया है. इस किरदार को खास बनाने के लिए उन्होंने काफी एक्सपेरीमेंट किए हैं.

3/8

मंदार चंदवादकर का लुक भी बदला

गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े के रोल में पिछले 15 सालों से मंदार चंदवादकर ही नजर आ रहे हैं और सबसे ज्यादा बदलाव इसी कैरेक्टर में नोटिस किया गया है. उनका लुक अब पहले से ज्यादा काफी बदल चुका है.

4/8

माधवी भिड़े के लुक में भी हुआ बदलाव

वहीं माधवी भिड़े का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी भी अब वैसी नहीं दिखतीं. सोनालिका के लुक्स में पिछले 15 सालों में काफी फर्क आया है.   और ये फर्क इस तस्वीर में साफ नोटिस किया जा सकता है.

5/8

मुनमुन दत्ता की हुई कायापलट

अब बात बबीता जी की भी कर लेते हैं पिछले 15 सालों के सफर को देखें तो मुनमुन दत्ता की कायापलट पूरी तरह हो चुकी हैं. हालांकि वो पहले भी ग्लैमरस और स्टाइलिश थीं लेकिन आज की मुनमुन दत्ता पहले से काफी जुदा नजर आती हैं.

6/8

पोपटलाल का भी बदल चुका है लुक

पोपटलाल भी शो से शुरुआती दौर से ही जुड़े हैं और समय के साथ-साथ उनका लुक भी काफी बदल चुका है. हालांकि उनका अंदाज वैसा का वैसा है. पोपटलाल के लुक में पहले से अब तक काफी बदलाव आया है लेकिन उन्होंने अपने कैरेक्टर को आज भी पकड़कर रखा है.

7/8

कोमल भाभी के लुक में नोटिस करेंगे चेंज

कोमल भाभी की पूरी अपीयरेंस में भी फैंस को काफी बदलाव लगे हैं. दोनों तस्वीरों में भी बदलाव आप साफ साफ नोटिस कर सकत हैं. और यही इस बात का सबूत है कि शो में ये किरदार पहले से अब तक कितना बदल चुका है.  

 

8/8

अमित भट्ट का अंदाज भी दिखता है पहले से जुदा

अमित भट्ट शो में चंपक लाल गड़ा का रोल बखूबी निभाते आ रहे हैं. और उनकी गजब की ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई दंग रह जाता है. पिछले 15 सालों में अमित भट्ट भी काफी बदले-बदले से नजर आते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link