ग्लैमर में कम नहीं टीवी की बहुएं, बॉडी पर ऐसी जगह बनवाएं टैटू, नजरें नहीं हटेंगी
टेलीविजन इंडस्ट्री की एक्ट्रेस जलवे दिखाने में बॉलीवुड की एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ती हैं. अलग अलग तरह के फैशन से लोगों को हेरान कर देती हैं. टैटू का एक ऐसा फैशन है जो आज कल काफी ट्रेंड में चल रहा है. ऐसे में आज हम आपको टेलीविजन इंडस्ट्री की 5 हीराइन की टैटू की तस्वीरें दिखाने वाले हैं. जिसे देखकर आप सभी की आंखे फटी की फटी रह जाएंगी.
पांचवे नंबर पर हैं टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट. उन्हें इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हीरोइन माना जाता है. वो हमेशा अपने एलिगेंट और क्लासी लुक को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. उन्होंने भी अपने बदन पर टैटू करवाया है. उन्होंने अपने पीठ पर हकूना मटाटा का टैटू करवाया है.
चौथे नंबर पर हैं गोपी बहू यानी की देवोलीना भट्टाचार्य. शो में उन्होंने एक बेचारी बहू के रोल का किरदार निभाया था लेकिन असल जिंदगी में वो काफी बेबाक हैं. देवोलीना ने अपना टैटू गर्दन पर बनवाया है. उनका इनफिनिटी का टैटू लोगों को खूब पसंद आता है.
तीसरे नंबर पर हैं टीवी की एक्ट्रेस रश्मि देसाई. उनका नाम टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अपना टैटू अपने पैर पर बनवाया हैं. बता दें रश्मि लाल रंग के गुलाब के टैटू को अक्सर फ्लॉन्ट करती रहती हैं.
दूसरे नंबर पर हैं टीवी की नागिन करिश्मा तन्ना. उन्होंने अपने हाथ की कलाई पर मां नाम का टैटू बनवाया हैं. उनकी इस टैटू की लोगों ने जमकर तारीफ की हैं.
सबसे पहले बात करते हैं टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक पवित्रा पुनिया की. उन्होंने टैटू अपने पूरे बैक से लेकर कमर तक बनवाया है और अक्सर वो अपने टैटू को फ्लॉन्ट करती रहती हैं.