Ramayan Actor Arvind Trivedi: रामानंद सागर की रामायण जब टीवी पर टेलीकास्ट हुई थी तो लोगों में दीवागनी छा गई थी. कहा जाता है कि रामायण के टेलीकास्ट के दौरान सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था और लोग टीवी को धूप-अगरबत्ती दिखाकर पूजा करते थे. रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) और माता सीता के किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका को तो आज भी लोग पूजते हैं. एक तरफ श्रीराम और माता सीता के किरदार निभाने वाले एक्टर्स को पूजा गया तो वहीं दूसरी तरफ रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर ने लोगों की नफरत का सामना किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'रावण' ने रियल लाइफ में खूब झेली लोगों की नफरत! 


रामानंद सागर की रामायण (Ramayan Serial) में रावण का किरदार एक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने निभाया था. एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था उन्होंने रावण के किरदार के कारण लोगों की खूब नफरत झेली है. एक्टर अरविंद ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था, वह 1994 में एक बार अयोध्या के हनुमानगढ़ी के संकट मोचन के दर्शन करने पहुंचे थे लेकिन उन्हें पुजारी प्रमुख ने मंदिर के अंदर जाने से ही रोक दिया था. एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो पुजारी का ऐसा कहना था कि टीवी सीरीज रामायण में अरविंद ने कई बार श्रीराम के लिए अपशब्द कहे थे और उनका अपमान किया था. 


खबरों की मानें तो, अरविंद (Tv Actor Arvind Trivedi) ने पुजारी को खूब समझाने की कोशिश की थी और विनती भी की थी लेकिन वह नहीं माने. कहा जाता है कि अरविंद को बिना मंदिर में दर्शन किए लौटना पड़ा था. एंटरटेनमेंट खबरों के अनुसार, अरविंद त्रिवेदी ने टीवी पर जो भी किरदार निभाया रहा हो लेकिन असल जिंदगी में वह श्रीराम के भक्त रहे हैं, उन्होंने तो अपने घर की दीवारों पर रामायण के दोहे और चौपाइयां तक लिखवाई हुई थीं. 


जरूर पढ़ें


इस बार बदन पर प्लास्टिक के फूल चिपकाकर आ गईं उर्फी जावेद, Zeenat Aman के साथ कुछ ऐसे दिखाया 'फैशन का जलवा'
Karan Kundrra की एक्स-गर्लफ्रेंड बनीं बॉर्बी डॉल! पिंक कलर की छोटी-सी ड्रेस पहन यूं कराया हुस्न का दीदार...