Dipika Chikhaliya Tv Shows: रामानंद सागर के रामायण सीरियल में माता सीता का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा हो गई हैं. दीपिका चिखलिया करीब 33 सालों के बाद टीवी पर एक बार फिर से नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका चिखलिया अपकमिंग सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में एक पावरफुल किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

33 सालों के बाद टीवी पर वापसी कर रहीं दीपिका!


एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने हाल ही में अपने नए शो धरतीपुत्र नंदिनी का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. प्रोमो वीडियो में दीपिका चिखलिया एक नए अंदाज में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने नए शो के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात की है और बताया कि धरतीपुत्र नंदिनी उन्हीं के प्रोडक्शन हाऊस का है. सीरियल में अयोध्या की कहानी है, जहां उनके किरदार का नाम सुमित्रा है. दीपिका ने साथ ही कहा- सीरियल की कहानी नंदिनी नाम के किरदार के आसपास घूमती है, जिसे शगुन सेठ निभा रही हैं. 



महिलाओं पर आधारित है दीपिका चिखलिया का नया शो!


दीपिका चिखलिया ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनका नया शो महिलाओं पर आधारित है. शो में उनकी जेठानी है, लेकिन उसका पति नहीं है. जेठानी की बहू का पति भी नहीं है, शो वुमन ओरिएंटेड है. एक्ट्रेस ने साथ ही कहा कि वह काफी समय से प्रोडक्शन हाऊस शुरू करने के बारे में सोच रही थीं. रामायण के बाद उनके पास जो भी आ रहा था, वह उनकी पसंद का नहीं था इसलिए लगातार स्ट्रगल चल रहा था. 


नए सीरियल में क्या होगा दीपिका का किरदार?


दीपिका चिखलिया नए सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में एक अमीर घराने की बहू की तरह नजर आ रही हैं. वह एक मजबूत महिला की तरह दिखाई दे रही हैं, जो अपना घर चलाती हैं. साथ ही साथ दीपिका के किरदार सुमित्रा की एक जेठानी है जो कुछ नहीं करती है. सुमित्रा का एक पोता भी है जो कोई काम नहीं कर रहा है. सुमित्रा अपने बिजनेस को लेकर टेंशन लेती है कि आखिर उसके बाद कौन काम संभालेगा...बस इसी के आगे की कहानी को सीरियल में बुना गया है.